30 मार्च को निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस ने की थी कार्रवाई, RDX और बम बनाने का सामान सहित 3 आरोपियों किया था गिरफ्तार, ATS कर रही पूरे मामले की जांच, प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी, निम्बाहेड़ा पुलिस ने सैफुद्दीन उर्फ सैफू, जुबैर और अल्तमस किया था गिरफ्तार, ATS ने आतंकी संगठन अल सुफा का सरगना इमरान खान, आमीन खान उर्फ फावड़ा, और मोहम्मद आमीन पटेल उर्फ आबिद को भी कर लिया था गिरफ्तार, ATS ने कल एक और आरोपी मजहर खान को भी किया गिरफ्तार, 4 आरोपियों को ATS ने आज न्यायालय में किया पेश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमी पुरोहित की कोर्ट में किया सभी को पेश, न्यायालय ने चारों आरोपियों को भेजा 16 अप्रैल तक भेजा पुलिस रिमांड पर, ATS के ASP अनंत कुमार के नेतृत्व में किया गया था सभी आरोपियों को पेश, ERT की कड़ी सुरक्षा के बीच किए गए थे सभी आरोपी न्यायालय में पेश











Add Comment