बीकानेर। बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर एनएसयूआई ने राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा व श्रीकृष्ण गोदारा और हरिराम गोदारा के नेतृत्व में तालाबंदी कर के छात्रो ने कॉलेज के आगे हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया ।जिस के बाद जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प भी हुई जिसमें पुलिस ने कृष्ण कुमार गोदारा , श्रीकृष्ण गोदारा , हरिराम गोदारा, जितेंद्र भादू , बलदेव चाहर सहित कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती पुलिस जीप में डाला कर गिरफ़्तार कर जाम खुलवाया गया ।
कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा की पिछले वर्ष विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की ग़लत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सोपी गयी थी जिसके चलते पिछले वर्ष छात्रसंघ चुनावों को स्थगित कर दिया गया था भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करने की बात लिखी थी लेकिन भाजपा अपने वादों से नकारात्मक रवैया अपना रही है ।
श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया की राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ को ही माना जाता है तथा लोकसभा व विधानसभा में निवार्चित अधिकतम सदस्य छात्रसंघ की ही देंन है ।
हरिराम गोदारा ने बताया कि सरकारी व्यवस्थाओं में हस्तशेप छात्रसंघ द्वारा ही मुमकिन है क्यों की महाविद्यालय व विश्विधालय में हर विकास समिति का मेम्बर भी छात्रसंघ के पदाधिकारी होते है यदि वही नहीं रहेंगे तो छात्रो के पक्ष रखने वाला कौन होगा ।
प्रदर्शन में राकेश चंगरा,दिनेश कसवाँ,राजेश गेधर,अरुण थोरी,दीपक गहलोत,अमित सोलंकी,करण गहलोत,योगी बन्ना सेकड़ो युवा उपस्थित थे
Add Comment