
पेट्रोल-डीजल पर लगी एक्साइज ड्यूटी को और कम करने की मांग, कहा-“महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत दी जाए”, गहलोत ने अपने पत्र में लिखा अमित शाह को-“केन्द्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही राज्यों का वेट आनुपातिक रूप से अपने आप ही कम हो जाता है, केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने से राज्य में वेट की दर में पेट्रोल पर 1.8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 2.6 रुपए प्रति लीटर की कमी स्वतः हो गई है, राज्य के वेट राजस्व में लगभग 1800 करोड़ रुपए प्रति वर्ष की हानि होगी, राज्य सरकार ने 29 जनवरी, 2021 को वेट में 2 प्रतिशत की कमी की थी, इससे राज्य को वेट राजस्व में एक हज़ार करोड़ रुपए प्रति वर्ष की हानि हुई, अब राज्य के कोष पर कुल 2800 करोड़ प्रति वर्ष की राजस्व हानि का भार आ गया है”, गहलोत ने कहा- “केन्द्र सरकार पेट्रोलियम कंपनियों को पाबंद करे, रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि न करें, ऐसा होने पर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा आमजन को दी गई राहत का लाभ शून्य हो जाएगा”
Add Comment