NATIONAL NEWS

CM भजनलाल ने धूलकोट में थड़ी पर बनाई चाय:स्वागत में उमड़े लोग, नारेबाजी की; काफिले की गाड़ियां भिड़ी, 4 घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CM भजनलाल ने धूलकोट में थड़ी पर बनाई चाय:स्वागत में उमड़े लोग, नारेबाजी की; काफिले की गाड़ियां भिड़ी, 4 घायल

जयपुर से भरतपुर जाते वक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौसा जिले में कई जगह जोरदार स्वागत किया गया। - Dainik Bhaskar

जयपुर से भरतपुर जाते वक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौसा जिले में कई जगह जोरदार स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद पहली बार जयपुर से अपने गृह क्षेत्र भरतपुर के दौरे पर जा रहे सीएम भजनलाल शर्मा का दौसा कलेक्ट्रेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर सीएम का जोरदार स्वागत किया। जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

मानपुर के पास धूलकोट होटल पर चाय बनाते सीएम भजनलाल शर्मा।

मानपुर के पास धूलकोट होटल पर चाय बनाते सीएम भजनलाल शर्मा।

दौसा के मानपुर में धूलकोट गांव के एक चाय के होटल पर काफिला रुका तो मुख्यमंत्री चायवाले की थड़ी पर पहुंच गए। वहां सीएम ने उबलती चाय में चम्मच घुमाया और कुल्हड़ में फीकी चाय पिलाने का आग्रह किया। चायवाले ने कहा- मुख्यमंत्री ने मेरी थड़ी पर आकर चाय पी, आज सीएम के दर्शन हो गए, उन्होंने घर आ कर सम्मान दिया। मुख्यमंत्री ने चाय बनाने पर धन्यवाद भी दिया।

चायवाले ने कहा- मुख्यमंत्री ने कुल्हड़ उठाया और बोले कि मुझे इसमें चाय देना। सीएम और कुछ लोगों ने फीकी चाय पी। बाकी लोगों ने शक्कर डलवाई। मुख्यमंत्री थड़ी पर 15-20 मिनट रुके। गरीब आदमी की भगवान सुनता है। जैसे शबरी के पास राम आए थे, ऐसे ही सीएम यहां आए।

जयपुर से भरतपुर जाते वक्त दौसा के मानपुर में एक चाय की थड़ी पर रुके सीएम ने कुल्हड़ में चाय पी।

जयपुर से भरतपुर जाते वक्त दौसा के मानपुर में एक चाय की थड़ी पर रुके सीएम ने कुल्हड़ में चाय पी।

मुख्यमंत्री का काफिला मानपुर चौराहे से पहले धूलकोट गांव की होटल पर रूका था। जहां सीएम ने थड़ी पर पहुंचकर चाय बनाने पर हाथ आजमाया और थड़ी संचालक से बात की।

दौसा में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते मुख्यमंत्री।

दौसा में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते मुख्यमंत्री।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रतन तिवाड़ी, पूर्व सभापति राजकुमार जायसवाल, महेंद्र चांदा, उर्मिला जोशी, लोकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, आशा मीणा, महावीर डोई समेत कई कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देख सीएम भी गदगद नजर आए।

दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

जिले के संगठन प्रभारी भी रह चुके

सीएम भजनलाल शर्मा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व महामंत्री रहते हुए दौसा जिले के संगठन प्रभारी भी रह चुके हैं। पिछले दिनों में उन्होंने कई दौरे करते हुए संगठन में जान फूंकने का काम किया था। इसके साथ ही चुनाव से पहले जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर टीम को सक्रिय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ऐसे में जिले के अधिकांश पदाधिकारियों से उनके सीधे संपर्क होने के कारण स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया।

भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

काफिले में शामिल 4 कारें भिड़ीं

दौसा में मानपुर चौराहे से मेहंदीपुर बालाजी मोड़ की तरफ जाते वक्त मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 4 कारें भिड़ गईं। हादसा ठीकरिया चौराहे के पास हुआ। कार सवार चार लोग मामूली घायल हुए जिन्हें मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल हनीफ ने बताया- हम पहाड़ी (भरतपुर) से सीएम भजनलाल के काफिले में शामिल होने आए थे। हमारी कार काफिले के साथ चल रही थी। सिकराय में हमारी कार काफिले में शामिल दूसरी कार से टकरा गई। हम तीन लोग घायल हो गए।

एक अन्य ने बताया- हम मानपुर से कार लेकर काफिले में शामिल हुए थे। आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे हमारी कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।

ठीकरिया के पास सीएम के काफिले में भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए।

ठीकरिया के पास सीएम के काफिले में भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!