NATIONAL NEWS

CM भजनलाल बोले- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे:आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज होगा, मुफ्त दवाओं का दायरा बढ़ेगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

CM भजनलाल बोले- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे:आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज होगा, मुफ्त दवाओं का दायरा बढ़ेगा

भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उन्होंने शिक्षा विभाग के लिए 100 दिन की डेडलाइन भी तय की है। - Dainik Bhaskar

भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उन्होंने शिक्षा विभाग के लिए 100 दिन की डेडलाइन भी तय की है।

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने सोमवार (25 दिसंबर) को ऐलान किया कि राज्य में वे योजनाएं बंद नहीं होंगी, जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था। CM ने कहा- हम कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें और प्रभावी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल, सुशासन दिवस पर BJP प्रदेश कार्यालय में हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर राज्य सरकार से कांग्रेस की योजनाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था। गहलोत ने लिखा था- वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इससे जनता को परेशानी न हो। कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पुरानी व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।

आयुष्मान योजना की लिमिट बढ़ाई, योजनाएं आगे बढ़ाएंगे
सीएम भजनलाल ने कहा- हमने आयुष्मान भारत योजना को 5 से 10 लाख तक बढ़ाया। वहीं, अब हम इस योजना में 25 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए काम करेंगे। ये लोग कहते हैं कि दवाइयां बंद हो जाएगी। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की है। मैं कहना चाहता हूं कि जो दवाइयां मिलती थीं, वो मिलेंगी। हमने कोशिश की है कि इसमें दवाइयां बढ़ाने का काम करें। जो हमारे लिए आवश्यक है। हम किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे, हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

CM बोले- अब राज बदल गया है
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं घर से बीजेपी प्रदेश कार्यालय की तरफ निकल रहा था। मेरे मन में विचार आया, सुशासन दिवस के दिन मुझे एसएमएस अस्पताल जाना चाहिए। मैंने औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कहा है कि अब राज बदल गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे।

सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे।

भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है
उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर महिला अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने अधिकारियों को कहा है कि अगर आपने सिफारिश की तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा। हम जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगे। भ्रष्टाचार को जड़ से नष्ट करना है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को काम में लगना होगा। जनता की अपेक्षाएं अधिक हैं। जनता के मन में यह विश्वास है, पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता भी जनता के बीच में जाएं।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुशासन दिवस पर 5 साल बाद सरकारी स्तर पर कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को केंद्र सरकार ने 2014 में सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। जनता के प्रति प्रशासन की जवाबदेही तय करने और प्रशासन को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए इस दिन कई सरकारी कार्यक्रम होते हैं, लेकिन पिछले 5 सालों से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय सरकारी स्तर पर इसे लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ।

अब प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही सुशासन दिवस को सत्ता और संगठन के स्तर पर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर पंचायत और निकाय में सुशासन दिवस मनाया जाए।

बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत किया।

बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत किया।

बीजेपी कार्यालय के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने बगरू के अजयराजपुरा में सुशासन दिवस और स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया। वहीं, यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे कैंप का दौरा किया। सीएम ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के जरिए हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। केंद्र सरकार की 39 योजनाएं हैं। कोई व्यक्ति छूट न जाए, उसकी चिंता करनी है।

बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और जयपुर शहर के विधायक भी मौजूद रहे।

बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी और जयपुर शहर के विधायक भी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!