विज्ञान व वाणिज्य संकाय स्वीकृति मिलने पर फाऊंडेशन उठाएगा महाविद्यालय के भवन निर्माण का खर्च
बीकानेर। सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा एवं आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार को राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर में विज्ञान व वाणिज्य संकाय खुलवाने तथा फाऊंडेशन को भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने बाबत मांग की | राज्य सरकार को भिजवाए हुए मांग पत्र में मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर का सत्र 2023-24 शुरू हो गया है जिसका भवन निर्माण का कार्य चल रहा है और वर्तमान में इस महाविद्यालय में कला संकाय चल रहा है | राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर के बड़े क्षेत्र में एकमात्र महाविद्यालय है | नापासर के 4 सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय चल रहे हैं जिनमें छात्राओं की संख्या भी भरपूर है | राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर में कला संकाय के साथ साथ विज्ञान व वाणिज्य संकाय भी खुलवाने की अनुमति प्रदान की जाए और राज्य सरकार द्वारा इन संकायों को खुलवाने की स्वीकृति दी जाती है तो मूंधड़ा फाऊंडेशन भवन निर्माण का पूरा खर्च वहन करने को तैयार है | फाऊंडेशन का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढावा देना है |
Add Comment