बीकानेर। बीकानेर में आयोजित ऐतिहासिक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता ‘राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024’ बीकानेर की फुटबॉल टीम ने जीत ली है। बीकानेर ने बारां को टाइब्रेकर में 5-4 से हराते हुए यह खिताब जीता है। चैंपियनशिप की उपविजेता बारां व तृतीय स्थान पर सीकर की टीम रही।
बारां के अतिवीर मैन ऑफ द फाइनल रहे। वहीं सीकर के ऋषिराज को बेस्ट गोलकीपर, बारां के अतिवीर को बेस्ट डिफेंडर, बारां के रनन्जय को बेस्ट स्ट्राइकर, सीकर के अनस को बेस्ट स्कोरर, बीकानेर के भरत सिंह को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट व बीकानेर के आशु सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।
फाइनल व समापन समारोह में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी मुख्य अतिथि थे। वहीं राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत, जिला फुटबॉल संघ संरक्षक मेघसिंह राठौड़, आरएसी तीसरी बटालियन के सहायक कमांडेंट दीप चंद सहारण, उद्योगपति राजेश चूरा, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित, जिला फुटबॉल संघ सचिव अरविंद सिंह राठौड़, राजस्थान पुलिस फुटबॉल टीम कोच रोशन अली व राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल पर्यवेक्षक भरत सिंह गुर्जर बतौर अतिथि शामिल हुए। आयोजन समिति के समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया कि कर्मवीर खिचड़, सचिन फरड़ौदा, श्याम कुमार हर्ष, चंदन बोहरा, श्रवण व्यास, गजेन्द्र सिंह शेखावत व पूनमचंद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं अमरसिंह राठौड़ आर एफ ए की तरफ से पर्यवेक्षक रहे। भैरू रतन ओझा ने बताया कि थर्ड आर एसपी कमांडेंट सीमा हिंगोनिया व सहायक कमांडेंट दीपचंद सहारण व बीकानेर फुटबॉल क्लब के भीम सिंह भाटी ने चैंपियनशिप हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
समापन समारोह का संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर के इतिहास में यह पहला मौका है जब यहां फुटबॉल की स्टेट चैंपियनशिप आयोजित हुई है। अंडर 14 आयु वर्ग के बालकों की इस फुटबॉल चैंपियनशिप बीकानेर फुटबॉल क्लब, आर एसी थर्ड बटालियन व जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राज्य स्तरीय राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के सूत्रधार भैरूरतन ओझा रहे। आयोजन समिति के समन्वयक अरविंद सिंह राठौड़ व सह-समन्वयक भैरूरतन रहे।
इस आयोजन में उम्मेद सिंह शेखावत, देवेंद्र सिंह भाटी, परिक्षित स्वामी, गौतम ओझा, यशवर्द्धन राजपुरोहित, हर्षित सिंह राजवीर, धर्म वीर सिंह, राज रजवानिया, भरत ओझा आदि का सहयोग रहा।
Add Comment