DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सेना शिक्षा कोर में धूमधाम से मनाया गया कोर दिवस ! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सेना शिक्षा कोर में धूमधाम से मनाया गया कोर दिवस

सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र में शनिवार 01 जून 2024 को 104वाँ स्थापना दिवस गरिमामय तरीके से मनाया गया | 104 वर्ष पूर्व आज ही के दिन कोर की स्थापना हुई थी | स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रिगेडियर अमित चटर्जी, कमान्डेंट, सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र द्वारा युद्ध स्मारक पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया | इस मौके पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे | शाम के समय सैन्य परम्परा के अनुरूप सामूहिक बड़े खाने का आयोजन किया गया| इस अवसर पर सेना के जवानो के साथ साथ भूतपूर्व सैनिकों, सैन्य परिवारों, डिफेंस सिविलियन एवं उनके परिवारों ने बड़े खाने में सम्मिलित होकर इस अवसर पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया |

सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज एवं केंद्र जल, थल एवं वायु तीनों सेनाओं के अधिकारियों, सरदारों एवं जवानो के लिए वर्ष भर चलने वाले प्रशिक्षण क्रियाकलापों से गुंजायमान रहता है | विदेशी भाषा, सैन्य संगीत , मैप कौशल के अलावा मित्र देशों से आये विदेशी अधिकारियों एवं जवानों के विभिन्न कोर्स शामिल हैं | सैन्य संगीत प्रशिक्षण के लिए जॉइंट सर्विसेज ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (जे एस टी
आइ ) का दायित्व भी सेना शिक्षा कोर को दिया गया है जो एक बड़ी उपलब्धि है|

आधुनिक युग में बदल रही युद्ध की प्रकृति और शैली को ध्यान में रखते हुए सेना में काफी बदलाव हो रहे हैं. इसी के तहत सेना शिक्षा कोर भी एक बड़े बदलाब से गुजर रही है | सेना शिक्षा कोर के प्रशिक्षित सैनिक चाइनीज़, बरमीस, रूसी, तिब्बतन आदि भाषाओँ में विशेषज्ञता सहित साइबर, सूचना प्रोद्योगिकी और इन्फार्मेशन वारफेयर में अहम योगदान दें रहे हैं |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!