NATIONAL NEWS

सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी: जयपुर पुलिस में हड़कंप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर: राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। धमकी के बाद से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं और सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

धमकी के संबंध में पता चला है कि यह संदेश दौसा की सालवास जेल से आया है। धमकी देने वाला कैदी दार्जिलिंग का निवासी नीमो है, जो जेल में बंद है। इसकी सूचना मिलने के बाद जेल में त्वरित कार्रवाई की गई और वहां एक सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जेल से आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय हैं।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और इस धमकी के पीछे की सच्चाई और आरोपी की मंशा को समझने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को आदेश दिए हैं कि वे त्वरित कार्रवाई करें और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

इस घटना ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी परीक्षा ली है और इसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!