इनरव्हील क्लब की दीपिका अध्यक्ष श्वेता सचिव बनी
टोंक। इनरव्हील क्लब टोंक के 1 जुलाई से होने वाले सत्र के लिए दीपिका सिंघल को अध्यक्ष एवं श्वेता सिंघल को सचिव चुना गया है। क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया राजावत ने एक समारोह में दीपिका सिंघल को अपना कार्यभार सौंपा। अध्यक्ष दीपिका सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि इनरव्हील क्लब टोंक ने विगत वर्षो में सेवा के क्षैत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है, वहअपनी और से पूरी कोशिश करेंगी कि समाज के शोषित वर्ग के लिए क्लब कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्ष भर के लिए थायरोकेयर कंपनी के साथ एक अनुबंध किया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार को न्यूनतम शुल्क पर कैंप लगाया जायेगा, जिसमें कोलेस्ट्रॉल लिवर किडनी थायरॉयड डाइबिटीज की जाँच की जाएगी। सचिव श्वेता सिंघल ने कहा कि वह अध्यक्ष दीपिका सिंघल के साथ मिलकर वर्ष भर में कई कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
Add Comment