राजस्थान के सुरताज – सीजन 2 के उदयपुर आडीशन 21 जुलाई को पोस्टर का हुआ विमोचन ! पढ़े खबर
दिल्ली : AKS फाउंडेशन , AAVIYU फेडरेशन और स्थानीय ग्रुप ( अचीवर्स, आर्ट एन आर्टिस्ट ,मैंगो धमाका और दुल्हा मैकर्स ) के संयुक्त तत्वावधान में , राजस्थान के सुरताज – सीजन 2 के आडीशन्स 21 जुलाई को उदयपुर के ऐश्वर्या कालेज में होंगे।
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज ऐश्वर्या कालेज की डायरेक्टर डा. सीमा सिंह, ऐश्वर्या बी.एड.कालेज की प्रिंसिपल डा.राशि माथुर गायत्री वर्मा, अमित माथुर, सुफी गायक डा. राकेश माथुर, राज अग्रवाल, सुनिता सिंघवी और AAVIYU फेडरेशन के श्री आलोक माथुर द्वारा किया गया।
आडीशन हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं।
प्रतिभागियों को दो आयु कैटेगरी में विभाजित किया गया है , 3-16 वर्ष और 17-30 वर्ष। प्रत्येक कैटैगरी में से चयनित सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागी सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के लिए जयपुर जायेंगे।
फाइनल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को आगे
टी.वी. चैनल के रियलिटी शो में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
Add Comment