GENERAL NEWS

बीकानेर को सिरेमिक हब की घोषणा पर आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-2025 के अनुसरण में दिनांक 19.07.2024 को बीकानेर जिले में प्रस्तावित सिमेरिक पार्क विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्ष करने हेतु जिला उद्योग संघ, रानी बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुलवीर सिंह महाप्रबंधक (बी.पी.) रीको जयपुर एवं श्री प्रहलाद राय उप महाप्रबंधक (बी.पी.) रीको जयपुर वी.सी. के माध्यम से एवं श्री एस. के. गर्ग वरिष्ठ उप महाप्रबंधक रीको बीकानेर, श्रीमति मंजू नैण गोदारा महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्यक केन्द्र, बीकानेर, द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ, के. बी. गुप्ता डायरेक्टर सेरामैक्स ग्रेनिटो लि., राजेश चूरा चैयरमेन बीकानेर जिला माईन्स ऑनर्स एसोसियेषन, राम अरोड़ा, सुरभि सेनेट्रीवेयर्स, वीरेंद्र किराडु सचिव जिला उद्योग संघ, बीकानेर, मोहम्मद इमरान उपाध्यक्ष करणी उद्योग संघ इत्यादि उपस्थित हुये।
बैठक में द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया गया कि बीकानेर जिले में शुष्क बंदरगाह विकसित किये जाने व शीघ्रताशीघ्र गेस पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होने की आवष्यकता है एवं रीको औैद्योगिक क्षेत्र गजनेर में 10000 वर्ग मी. से 40000 वर्ग मी. साईज के भूखण्ड नियोजित करवाकर सिरेमिक पार्क विकसित किया जाना उचित होगा। श्री राजेश चूरा द्वारा बताया गया कि बीकानेर जिले में करीब 200 माईन्स से लगभग 40 लाख टन अच्छी क्वालिटी का सिरेमिक पदार्थ अन्य प्रदेशों में जाता है। सिरेमिक पार्क की स्थापना हेतू बीकानेर में अत्यधिक टीडीएस का पानी होने के कारण उद्योगों हेतू कम टीडीएस हेतू पानी उचित मात्रा में उपलब्ध करवाया जाना होगा। उद्योगपति के. बी. गुप्ता द्वारा बताया गया कि सिरेमिक पार्क में एक टाईल उद्योग स्थापित करने हेतू कम से कम 20 एकड़ के भूखण्ड, 5.00 लाख लीटर प्रतिदिन जल की उपलब्धता एवं 5 मेगावाट विद्युत की आवष्यकता है के साथ लगभग 200 करोड़ का विनियोजन किये जाने के पष्चात लगभग 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है। इसके साथ ही पार्क में गैस ईंधन की उपलब्धता उचित दर पर उपलब्ध करवाये जाने की आवष्यकता बतायी गयी। मेहसाणा, गुजरात के उद्योगपति द्वारा वीसी के माध्यम से बताया गया कि बीकानेर में टाईल एड्हेसिव हेतू प्रचुर मात्रा में खनिज उपलब्ध होने के कारण अधिक इकाईयाँ स्थिापित हो सकती है एवं एक बड़ा हब बन सकता है परन्तु इसके लिए भूमि, गैस की उपलब्धता, लोजिस्टिक जल की उपलब्धता, बिजली की उपलब्धता इत्यादि राज्य सरकार द्वारा सस्ती एवं उचित दरों उपलब्ध करानी होगी।
बैठक के अन्त में श्री कुलवीर सिंह महाप्रबन्धक (बी.पी.) द्वारा समस्त उद्योगपतियों से प्राप्त सुझावों को निगम के उच्च अधिकारियों के सन्ज्ञान में लाकर इन्हें क्रियान्वित किये जाने हेतु आष्वस्त किया एवं श्री एस. के. गर्ग, उप महाप्रबन्धक रीको बीकानेर बैठक में उपस्थित समस्त उद्यमियों एवं अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!