बीकानेर, 19 जुलाई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय परिसर में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की अगुवाई में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
इस दौरान विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक करणा राम एवं कार्यालय के समस्त कार्मिकों ने एक-एक पेड़ लगाया और इनके संरक्षण करने का संकल्प लिया। पोधों को सुरक्षित रखने के लिए ऑरिक मोटर्स बीकानेर द्वारा ट्री-गार्ड उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान महापौर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान के तहत प्रदेश में बड़ी संख्या में पौधे लगे हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर को भी हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और इनकी देखभाल करें।
Add Comment