NATIONAL NEWS

डॉ. साकिब नकवी हाजियों को सऊदी अरब में देंगे सेवाएं:पिछले साल की सराहनीय सेवा को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने लगाई ड्यूटी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
Dr. Saqib Naqvi will provide services to Hajis in Saudi Arabia: In view of last year's commendable service, the Ministry of External Affairs imposed duty
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

डॉ. साकिब नकवी हाजियों को सऊदी अरब में देंगे सेवाएं:पिछले साल की सराहनीय सेवा को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने लगाई ड्यूटी

टोंक

मालपुरा के रहने वाले डॉ. साकिब नकवी इस बार भी हज यात्रियों को सऊदी अरब में मेडिकल सेवाएं देंगे। - Dainik Bhaskar

मालपुरा के रहने वाले डॉ. साकिब नकवी इस बार भी हज यात्रियों को सऊदी अरब में मेडिकल सेवाएं देंगे।

टोंक जिले के मालपुरा के रहने वाले डॉ. साकिब नकवी इस बार भी हज यात्रियों को सऊदी अरब में मेडिकल सेवाएं देंगे। इनका चयन भारतीय विदेश मंत्रालय ने किया हैं। इनकी ड्यूटी पिछले साल अच्छी सेवा देने पर लगाई है।

उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड शिक्षक राशिद नकवी के बेटे सैयद साकिब नकवी का पिछले साल भी हज के दौरान चिकित्सकीय सेवा के लिए चयन किया गया था। वहां पर उनकी सेवाएं सराहनीय रही थी। उनकी सराहनीय सेवा को देखते हुए मालपुरा निवासी नकवी को फिर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया है। इसी माह 28 अप्रैल को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली जाएंगे। डॉ. साकिब वर्तमान में सैटेलाइट हॉस्पिटल जयपुर में कार्यरत है। मालपुरा मोहल्ला सादात से इस साल 2 डॉक्टर, 4 नर्सिंग स्टाफ हज़ के लिए चयन किया गया है। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी का इजहार किया है।

उल्लेखनीय है कि हज के दौरान डाक्टर्स का एक दल भारत से हर साल जाता है। ताकि मरीज और डॉक्टर आपस में तालमेल बैठाकर एक दूसरे की भाषा को आसानी से समझ सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!