NATIONAL NEWS

जयपुर के बिजनेसमैन को गैंगस्टर की धमकी:फोन नहीं उठाने पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, बोला- वापस फोन कर ले

TIN NETWORK
TIN NETWORK
Gangster's threat to Jaipur businessman: Sent voice recording when he did not pick up the phone, said - call back
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर के बिजनेसमैन को गैंगस्टर की धमकी:फोन नहीं उठाने पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, बोला- वापस फोन कर ले

जयपुर

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के कारोबारी को धमकाया गया है। वॉट्सऐप पर कॉल नहीं उठाने पर कारोबारी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई। बदमाश बोला- कॉल कर ले वापस, नहीं करना हो तो जवाब दे। श्याम नगर थाने में पीड़ित कारोबारी ने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के आधार पर FIR दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया- श्याम नगर में रहने वाले 33 साल के रियल स्टेट कारोबारी को धमकी मिली है। 2 अप्रैल की दोपहर करीब 12:45 बजे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। अनजान मोबाइल नंबर को देखकर कारोबारी ने कॉल रिसीव नहीं किया। उसके कुछ देर बाद उसी मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी। वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज देखकर कारोबारी ने सुना।

गोदारा बोला- वापस फोन कर

मैसेज भेजने वाले ने रिकॉर्डिंग में बोला- क्या हाल-चाल है। रोहित गोदारा बोल रहा हूं। अभी फोन कर ले भाई, वापस फोन कर ले। वॉइस मैसेज देखकर भी अगर नहीं करना हो तो जवाब दे। धमकी भरा मैसेज मिलने पर पीड़ित कारोबारी ने श्याम नगर थाने में शिकायत दी।

थाने में शिकायत दर्ज की गई

पीड़ित का कहना है- रोहित गोदारा का नाम न्यूज में सुना है। गैंगस्टर रोहित गोदारा बड़ा अपराधी है, जो बिजनेसमेन और प्रतिष्ठित लोगों को कॉल कर धमकी देकर रंगदारी मांगता है। उससे जान-माल का खतरा हो सकता है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर श्याम नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज की।

DCP (साउथ) दिगंत आनंद का कहना है- रोहित गोदारा के नाम से कारोबारी को धमकी भरा मैसेज मिला है। मैसेज-कॉल करने वाले की ओर से किसी प्रकार की रंगदारी मांगने की बात सामने नहीं आई है। धमकी मिलने वाले इंटरनेशनल मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता रहता है रोहित।

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालता रहता है रोहित।

रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है जारी

बता दें कि रोहित गोदारा विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है। बीकानेर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी वसूली के लिए धमकाने के दर्जनों मामले दर्ज है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। राजस्थान पुलिस के 1 लाख का इनामी मोस्ट वांडेट रोहित गोदारा की तलाश की जा रही है।

क्या है रेड कॉर्नर नोटिस

रेड कॉर्नर नोटिस को रेड नोटिस भी कहा जाता है। अगर इस बात की आशंका हो कि कोई भी अपराधी या आरोपी जांच एजेंसी से बचने के लिए दूसरे देश में भाग सकता है तो यह नोटिस ऐसे अपराधी के बारे में दूसरे देश की पुलिस को सचेत करता है। इंटरपोल के जरिए ही यह नोटिस जारी होती है।

राजू ठेहट हत्याकांड में सामने आया था नाम

राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर गोदारा का नाम सामने आया था। उसके नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी की गई थी। इस पोस्ट में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी।

रोहित बीकानेर के लूणकरणसर का ही रहने वाला है। बीकानेर पुलिस पिछले दिनों रोहित के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!