WORLD NEWS

ELTAI के बीकानेर चैप्टर तथा राजकीय डूँगर महाविद्यालय के तत्वावधान में त्रिदिवसीय व्याख्यान शृंखला का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया के बीकानेर चैप्टर तथा राजकीय डूँगर महाविद्यालय के तत्वावधान में त्रिदिवसीय व्याख्यान शृंखला का आयोजन अंग्रेज़ी भाषा प्रयोगशाला में किया गया।


ELTAI बीकानेर चैप्टर के PRO हेमंत रंगा ने बताया कि त्रिदिवसीय व्याख्यानमाला का शीर्षक ‘प्लेटो से उत्तरआधुनिकतावाद तक’ था। इस व्याख्यान शृंखला में डॉ अविनाश जोधा को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ जीपी सिंह, प्राचार्य, राजकीय डूँगर महाविद्यालय के द्वारा व्याख्यानमाला के लिए शुभकामनाओं से हुई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ शशि कांत आचार्य ने व्याख्यानमाला के बारे में जानकारी दी तथा प्राचार्य महोदय डॉ जीपी सिंह , डॉ सोनू शिवा, डॉ अविनाश जोधा तथा कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित सभी आचार्यों एवं छात्रों का स्वागत किया। डॉ अविनाश जोधा ने साहित्य से ही थ्योरी का प्रादुर्भाव हुआ है, यह बताया। साहित्य जगत से विभिन्न उदाहरण देते हुए डॉ जोधा ने आलोचना एवं थ्योरी को सरल शब्दों में छात्रों तक पहुँचाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ शशि कांत आचार्य, गजानंद व्यास, संपत भादु द्वारा व्याख्यान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए गये। ELTAI बीकानेर चैप्टर की सरंक्षक डॉ सोनू शिवा ने सभी आगंतुकों एवं आमंत्रित अतिथि को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र उपस्थित हुए तथा विभिन्न जिलो से भी छात्रों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवायी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!