“हर काम देश के नाम”
3 अगस्त को सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन में सैन्य उपकरण व सैन्य बैंड की प्रदर्शनी
Jaipur, Thursday, 01 Aug 2024
छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए ‘अपनी सेना को जानें ‘ अभियान के तहत ‘वेलर इन प्लेंटी’ ब्रिगेड की ओर से सूरतगढ़ सैन्य छावनी, परेड स्थल में 3 अगस्त को सैन्य उपकरण व सैन्य बैंड प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा ।
इसमें सैन्य हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेगा, जिसमे इन्फेंट्री के हथियार, तोपखानें कि तोपें , मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री के वाहन तथा आर्मी टैंक भी शामिल होंगे । इस प्रदर्शनी में छात्र एवं नौजवानों को सेना में शामिल होने के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा अग्निवीर योजना और सेना में अधिकारी बनाने के विविध अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया जायेगा ।
इस प्रदर्शन का लक्ष्य युवाओं को भारतीय सेना में आने के लिए प्रोत्शाहित करना व आभास कराना है कि भारतीय सेना में कार्य करना जीवन जीने की एक शैली है न की सिर्फ एक व्यवसाय।
Add Comment