ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

जमीन विवाद को लेकर झगड़ा:लूणकरनसर में जमीन का विवाद गहराया, छह युवक हिरासत में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जमीन विवाद को लेकर झगड़ा:लूणकरनसर में जमीन का विवाद गहराया, छह युवक हिरासत में

बीकानेर

लूणकरणसर कस्बे में एक जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों गुट के लोग बड़ी संख्या में यहां एकत्र हो गए। दोनों के बीच विवाद बढ़ता उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस की सक्रियता के चलते झगड़ा टल गया। पुलिस ने 6 जनों को हिरासत में लिया, ताकि झगड़ा न हो। थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि रात 10 बजे कालू रोड पर स्थित हङमान नगर के सामने झगड़ा करने की फिराक में कुछ लोग वाहनों में सवार होकर घुम रहे थे। झगड़ा होने की आशंका के चलते पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों में घूम रहे युवक पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने शांति भंग के आरोप में इनको हिरासत में ले लिया। जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें कुछ युवक सीकर के हैं। इनमें रामचन्द्र जाट उम्र 50 साल निवासी झीगर छोटी पुलिस थाना लादीया जिला सीकर शामिल है। इसके अलावा सोनू डागा पुत्र हंसराज डागा उम्र 40 साल निवासी नई अनाज मंडी लूणकरनसर पुलिस थाना लूणकरनसर, गजेन्द्र सिंह पुत्र किसनसिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 28 लूणकरनसर पुलिस थाना लूणकरनसर, ऋषभ पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति जैन उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 38 लूणकरनसर पुलिस थाना लूणकरनसर, प्रदीप पुत्र सुनिल कुमार उम्र 31 साल निवासी वार्ड नंबर 12 लूणकरनसर पुलिस थाना लूणकरनसर जिला बीकानेर, राहूल पुत्र नथमल तातेड़ उम्र 29 साल निवासी वार्ड नंबर 24 लूणकरनसर पुलिस थाना लूणकरनसर जिला बीकानेर शामिल है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!