लगातार दूसरे रविवार राजीव गांधी भ्रमण पथ पर ऑवर फॉर नेशन का श्रमदान-
17/11/24, रविवार. टीम ऑवर फॉर नेशन ने जेलवेल निवासियों की मदद के साथ इस रविवार भी फ़ोर्टस्कूल के पीछे बने राजीव गांधी भ्रमण पथ पर सफ़ाई अभियान चलाया. आज मुख्यतः वहाँ बने योगा क्षेत्र, बच्चो के झूले एवं भ्रमण के पथ को साफ़ किया. वहाँ से प्लास्टिक, झाड़ियो एवं शराब की बोतलों को हटाया गया.
आज के सफ़ाई अभियान में नगर निगम ने भी 2 ट्रेक्टर एवं कर्मचारी टीम की सहयोग के लिए लगाये थे.
क्षेत्र के श्री वाई के शर्मा भी अपने साथियों के साथ सफ़ाई अभियान में जुटे हुए थे. आज 3 ट्रॉली भर कचरा हटाया गया. ऑवर फॉर नेशन के CA सुधीश शर्मा ने बताया कि समय चाहे जितना लगे, हम इस जगह को एक दम साफ़ होने तक हर रविवार यहाँ काम करेंगे. निगम से मिले सहयोग के लिए निगम प्रशासन धन्यवाद दिया. उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार जन सहयोग करते रहेंगे.
टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, डॉ विशाल मलिक,मानक व्यास, अरुण चम,, सुशील यादव, वंदना शर्मा,अरमान, दिनेश चारण,बसंत, ,आदित्य बिहानी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, शनीला ख़ान,राजु ड्रेसर,पल्लव मुखर्जी, BOB से अविनाश ठाकुर,एवं करण कुमार, जेलवेल से,वाई के शर्मा, व अन्य बहुत लोग
उपस्तिथ थे.
Add Comment