NATIONAL NEWS

कोटा में युवती की गला काटकर हत्या:भाई घर पहुंचा तो खून से लथपथ शव पड़ा था, पास के कमरे में सो रही थी भाभी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कोटा में युवती की गला काटकर हत्या:भाई घर पहुंचा तो खून से लथपथ शव पड़ा था, पास के कमरे में सो रही थी भाभी

कोटा

घर में सो रही युवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। भाई जब घर पहुंचा तो बहन फर्श पर लहूलुहान पड़ी थी। वह चिल्लाया तो पास ही कमरे में सो रही उसकी पत्नी उठकर आई और पड़ोसियों को बुलाया। मामला कोटा के महावीर नगर इलाके के केशवपुरा का शाम 4 बजे का है।

SHO महेंद्र मारू ने बताया- परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे। पूनम (18) पुत्री बंकट प्रजापत का शव लहूलुहान हालत में घर में पड़ा मिला। इसके बाद डॉग स्क्वायड व FSL की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

सूचना पर पुलिस,डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

सूचना पर पुलिस,डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

युवती के पिता बंकट प्रजापत ने बताया कि हाल ही में बेटी पूनम ने 11वीं का एग्जाम दिया था और अब 12वीं में पढ़ रही थी। उसकी मां घरों में झाड़ू-पौंछा करती है। पूनम कभी-कभी अपनी मां के साथ चली जाती थी। तबीयत खराब होने के कारण उसकी मां एक सप्ताह से काम पर नहीं जा रही थी। आज दोपहर में उसकी मां पास में ही हॉस्पिटल में दिखाने गई थी। मैं भी मजदूरी करने गया था। बेटा भी काम पर गया था। घर में बहू थी वो अपने कमरे में सो रही थी।

घर के बाहर बैठे परिजन और मोहल्ले के लोग।

घर के बाहर बैठे परिजन और मोहल्ले के लोग।

बेटी सुसाइड नहीं कर सकती
बंकट ने बताया- दोपहर 4 बजे बेटा अंकित घर आया तो देखा कि बेटी पूनम कमरे में लहूलुहान हालात में पड़ी थी। बेटे ने फोन करके तुंरत घर बुलाया। बेटी का गला कटा हुआ था। बेटा जब घर आया तो उस दौरान मेन गेट अंदर से बंद नहीं था। समझ नहीं आ रहा बेटी की मौत कैसे हुई। मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। घटना के वक्त छोटा बेटा बाहर खेलने गया था।

शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया।

शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया।

कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया युवती के गर्दन पर तेज हथियार से चोट लगी है। संदिग्ध हालात लग रहे हैं। आसपास पूछताछ जारी है। FIR दर्ज की है। पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन भी मौके पर पहुंचीं।

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन भी मौके पर पहुंचीं।

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा केशवपुरा पहुंचे और युवती के परिजनों से मुलाकात की।

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा केशवपुरा पहुंचे और युवती के परिजनों से मुलाकात की।

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!