बीकानेर में 23 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर भव्य सैन्य प्रदर्शनी और सम्मान समारोह
बीकानेर | कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव का आयोजन 23 जुलाई को बीकानेर के वीर दुर्गादास सर्किल के पास स्थित आर्मी के रणबांकुरा ट्रेनिंग कैंप परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर सेना के ऐतिहासिक हथियारों और उपकरणों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें बीएमपी टैंक के एक्शन, गन डिस्प्ले और पाइप बैंड का आकर्षक प्रदर्शन शामिल होगा।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में कारगिल युद्ध की एक डॉक्यूमेंट्री भी बिग स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में दर्शक देख सकेंगे कि कैसे हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को हराकर विजय प्राप्त की। इसके अलावा, कारगिल युद्ध के विजेताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल हमारे सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को याद करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि जनता को भी हमारी सैन्य शक्ति और उनकी वीरता के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
Add Comment