NATIONAL NEWS

Haj 2022: मुबारक सफर के लिए आज से खुलेगी यात्रियों के लिए लॉटरी, देश के दस एयरपोर्ट को किया गया शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jaipur: दो साल बाद कोरोना के अनलॉक के दौर में हज-2022 की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. सउदी अरब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सफर की तैयारियां शुरू हो गई है. दूसरी ओर हज यात्रा के लिए राज्यों का कोटा भी तय हो चुका है. करीब 79 हजार 324 हजार यात्री इस पर देश से हज की यात्रा पर जाएंगे.

केंद्रीय हज कमेटी के आंकड़ों के मुताबिक करीब 5,000 मुस्लिम महिलाएं बिना मेहरम के हज पर जाएगी. इसके साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के लोग हज के सफर पर जाने की अनुमति नहीं होगी. दोनों वैक्सीनेशन की डोज से लेकर आरटी-पीसीआर टेस्ट भी जरूरी रहेगा. वहीं, इस साल देशभर से 90 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं. 

राजस्थान से हुए 2631 आवेदन
राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि इस बार 2631 आवेदन प्राप्त हुए थे. हज के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. आबादी के मुताबिक हज कोटे में राजस्थान को कुल 1994 सीटें मिली है. राज्य से प्राप्त आवेदन आवंटित कोटों में से अधिक होने के कारण देशभर के लिए केंद्रीय हज कमेटी द्वारा लॉटरी 30 अप्रेल तक खुलेगी. 

इसके बाद जाने वाले यात्रियों का चयन होगा. इस साल 2631 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मई के आखिरी सप्ताह से हज के लिए देश से उड़ानों का सिलसिला शुरू होने के पूरे आसार है. राज्य हज कमेटी की ओर से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है. इससे पूर्व यात्रियों के सहायतार्थ राज्य से जाने वाले खादिमुल हुज्जाज का प्रशिक्षण शिविर 7 मई से शुरू होगा. 

यात्री यहां से रवाना होंगे
यात्री कम होने और कोरोना के नियमों के मुताबिक इस साल 10 जगहों से हज यात्री जेद्दा के लिए रवाना होंगे. दस साल बाद पुन: इस साल राजस्थान के दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. राज्य की हज कमेटी के मददगारों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट को भी प्रस्थान स्थल के रूप में शामिल करने की मांग की है. फिलहाल कोच्चि, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी और श्रीनगर से हज के लिए यात्री रवाना होंगे. 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!