NATIONAL NEWS

जरूरत की खबर- बारिश में कपड़ों से आती दुर्गंध:गीले कपड़ों से स्किन और फंगल इन्फेक्शन का खतरा, ये 5 टिप्स रखेंगे सुरक्षित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जरूरत की खबर- बारिश में कपड़ों से आती दुर्गंध:गीले कपड़ों से स्किन और फंगल इन्फेक्शन का खतरा, ये 5 टिप्स रखेंगे सुरक्षित

मानसून की शुरुआत हो चुकी है। भारत में करीब चार महीने जमकर बारिश होती है। बारिश की बूंदें लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो दिलाती ही हैं, लेकिन साथ में कई बीमारियां भी लेकर आती हैं। संक्रमित पानी और भोजन को लेकर तो ज्यादातर लोग अवेयर हैं। लेकिन हवा में मौजूद नमी के कारण होने वाले फंगस इंफेक्शन को इग्नोर कर देते हैं। ये गंभीर समस्या का कारण बन सकते हैं। बारिश के मौसम में कपड़े सुखाना एक बड़ी समस्या है। इन्हें सूखने के लिए न पर्याप्त धूप मिल पाती है, न तो सूखी हवा। मजबूरन कपड़ों को कमरे या घर की इंडोर जगह पर सुखाना पड़ता है। ऐसे में नमी की वजह से कपड़ों से अजीब सी स्मेल आने लगती है। इससे फंगस इन्फेक्शन हो सकता है।

इसके बाद यही कपड़े पहनने से स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि नमी की वजह से कपड़ों में बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं। इसके अलावा कपड़ों से आने वाली दुर्गंध न सिर्फ खुद को, बल्कि आसपास के लोगों को भी असहज कर सकती है।

लेकिन अगर आप भी इस स्मेल से परमानेंट छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि कपड़ों की दुर्गंध से कैसे छुटकारा पाएं।

साथ ही जानेंगे कि-

  • कपड़ों को सीलन से कैसे बचा सकते हैं?
  • गीले कपड़े पहनने से क्या हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं?

एक्सपर्ट: डॉ. शीना कपूर, डर्मेटोलॉजिस्ट, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (इंदौर)

सवाल- कपड़ों से दुर्गंध आने के पीछे की वजह क्या है?

जवाब- मानसून के समय कई दिन धूप के दर्शन नहीं होते। कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में कपड़ों को इंडोर सुखाना पड़ता है। इससे कई बार कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैं और कपड़ों में नमी बनी रहती है।

कुछ लोग इन कपड़ों को ऐसे ही तह लगाकर अलमारी में रख देते हैं। इससे कपड़ों से नमी की वजह से दुर्गंध आने लगती है।

सवाल- कपड़ों से आने वाली इस दुर्गंध से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?

जवाब- अगर बारिश के मौसम में कपड़ों से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे ग्राफिक में दिए ये तरीके अपना सकते हैं।

आइए, ग्राफिक में दिए इन पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।

  • वॉशिंग मशीन में सुखाने से पूरी तरह से कपड़ों की नमी नहीं जाती है। इसलिए मशीन के बाद भी कपड़ों को पंखे की हवा में या किसी ऐसी जगह पर सुखाएं, जहां कपड़ों को खुली हवा मिलती रहे। इससे कपड़े पूरी तरह सूख जाएंगे।
  • नींबू में नेचुरल अम्ल होता है, जो दुर्गंध फैलाने वाले बैक्टीरिया को मारता है। साथ ही कपड़ों को स्मेल से बचाने में भी मददगार है। इसलिए पानी में नींबू का रस मिलाने के बाद उसमें कुछ देर के लिए कपड़ों को भिगोएं।
  • कपड़ों को धोने से करीब 10-15 मिनट पहले उन्हें अच्छे खुशबूदार डिटर्जेंट में भिगोएं। इससे कपड़ों में स्मेल नहीं आएगी।
  • कपड़ों को सुखाने के बाद नमी वाली जगह पर न रखें क्योंकि इससे बैक्टीरिया या फंगल पनप सकते हैं। कपड़ों को हमेशा सूखी जगह पर रखें।
  • कपड़ों को अलमारी में रखने से पहले आयरन जरूर करें क्योंकि अगर कपड़े में जरा सी भी नमी बची होगी तो वह आयरन की गर्मी से खत्म हो जाएगी।

सवाल- कपड़ों को अलमारी में रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब- बारिश के मौसम में कपड़ों में सीलन और दुर्गंध आना आम बात है। इसलिए कपड़ों को अलमारी में तह लगाने की बजाय स्त्री करने के बाद हैंगर में लगाकर टांगें। इससे कपड़ों में नमी नहीं रहेगी और कपड़ों से दुर्गंध नहीं आएगी। इसके अलावा अलमारी में कपड़ों को रखने से पहले नेप्थलीन बॉल्स रख सकते हैं। यह कपड़ों को सीलन की दुर्गंध से बचाती है।

सवाल- नमी वाले कपड़े पहनने से किस तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं?

जवाब- डॉ. शीना कपूर बताती हैं कि बहुत देर तक नमी वाले कपड़े पहनने से शरीर से स्मेल आने लगती है। इसके अलावा गीले या नम कपड़े पहनने से स्‍क‍िन रैशेज, बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन या फंगल इंफेक्‍शन जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।

फंगल इन्फेक्‍शन: मानसून के दौरान फंगल इन्फेक्शन की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। फंगल इन्फेक्शन अधिकांशत: थाइज, ह‍िप्‍स, अंडरऑर्म जैसी जगहों पर देखने को मिलता है। जब मानसून के दौरान हल्की बूंदा-बांदी में भीगने के बाद लोग कपड़े नहीं बदलते हैं तो कपड़ों में रहने वाली नमी से भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए बारिश के समय कपड़े अच्छी तरह सुखाकर ही पहनें और भीगने पर तुरंत कपड़े बदलें।

स्किन इन्फेक्शन: नमी वाले कपड़ों को लंबे समय तक पहनने से स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। इससे स्‍क‍िन में खुजली, जलन, लाल न‍िशान या चकत्ते हो सकते हैं। इसलिए हमेशा कपड़ों को पहनने से पहले यह जरूर जांचें कि कपड़े पूरी तरह से सूखे हों। अगर आप बारिश में भीग जाए तो तुरंत नॉर्मल पानी से नहाएं।

बैक्टीरियल इन्फेक्शन: बैक्टीरिया भी नमी वाली जगहों पर पनपते हैं। गीले कपड़े पहनने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसमें सर्दी, खांसी या जुकाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

सवाल- नमी वाले कपड़ों से क्या लंग्स इन्फेक्शन भी हो सकता है?

जवाब- हां, नमी वाले कपड़ों को पहनने से लंग्स इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है। बारिश के दौरान अधिकांश घरों में नमी आ जाती है और धूल के कण कपड़ों, दीवारों और फर्नीचर पर चिपक जाते हैं। जिससे कपड़ों और घर में फफूंद या दुर्गंध आने लगती है।

यही वजह है कि मानसून के दौरान बच्चों या बुजुर्गों को छींक आना, सर्दी या जुकाम जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।

नमी वाले कमरे में सूखते कपड़ों की वजह से भी यह समस्या बढ़ सकती है। अगर घर में अस्थमा के रोगी हैं तो उन्हें गीले कपड़े सूखने वाली जगह से दूर रहना चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!