EDUCATION

राजस्थान बोर्ड के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर:अगले साल 20 फरवरी से शुरू होंगे मेन एग्जाम, आवेदन की डेट घोषित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान बोर्ड के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर:अगले साल 20 फरवरी से शुरू होंगे मेन एग्जाम, आवेदन की डेट घोषित

अजमेर

राजस्थान बोर्ड। - Dainik Bhaskar

राजस्थान बोर्ड।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2024, मुख्य परीक्षा 2025 और इन परीक्षाओं के लिए किए जाने वाले आवेदन की तारीखें घोषित कर दी हैं। बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के प्रेक्टिकल 25 जुलाई से होंगे। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा 1 अगस्त से शुरू होगी। इसी तरह बोर्ड मुख्य परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 20 फरवरी से होगी। सेकेंडरी परीक्षा 27 फरवरी से होगी।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया-प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार परीक्षा डेट निर्धारित की गई हैं।

यह रहेंगी तारीखें…

  • वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 25 जुलाई से एवं पूरक परीक्षा (सैद्धांतिक) एक अगस्त से प्रारम्भ होगी। पूरक परीक्षा आवेदन करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क एक से 10 जुलाई तक एवं एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक होगी। असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रुपए, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रुपए कुल 2100 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रुपए, परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपए है। परीक्षा प्रारम्भ होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा।
  • मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रुपए शास्ति एवं 650 रुपए एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपए जमा होंगे। जिसकी तिथि 3 से 18 सितम्बर तक रहेगी।
  • पूरक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण रहने वाले छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथियां सामान्य परीक्षा शुल्क 3 से 10 सितम्बर तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 सितम्बर तक रहेगी।
  • मुख्य परीक्षा 2025 के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक होगी। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी को प्रारम्भ होगी।

पात्रता प्रमाण पत्र के लिए ये रहेगी डेट

  • पात्रता प्रमाण-पत्र के लिए स्वयंपाठी व नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक है। ऐसे छात्र जो अन्य बोर्ड से प्रवर्जित होकर राजस्थान बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय में इसी वर्ष कक्षा 11 अथवा कक्षा 12 में प्रवेश प्राप्त किया है। यदि प्रवेश के वर्ष में पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं तो उनसे लिया जाने वाला शुल्क 100 रुपए होगा।
  • यदि छात्र ने कक्षा 11 अथवा 12 में गत वर्ष प्रवेश लिया हो किन्तु पात्रता प्रमाण पत्र के लिए एक वर्ष उपरान्त आवेदन कर रहा हो तो शुल्क 1000 रुपए शास्ति शुल्क तथा पात्रता प्रमाण पत्र शुल्क 100 रुपए सहित 1100 रुपए होगा। इनके बाद पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो कक्षा 11 के लिए शुल्क 1100 व कक्षा 12 के लिए शुल्क 2100 रुपए लिया जाएगा। जिसकी तिथि एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 है।
  • इसके बाद पात्रता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो कक्षा 11 के लिए शुल्क 2100 रुपए कक्षा 12 के लिए शुल्क 3100 रुपए लिया जाएगा। जिसकी तिथि एक फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगी।

ऑफलाइन के लिए ये रहेगी व्यवस्था

  • बोर्ड अधिवेशन 8 मई 2015 के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि एवं शुल्क बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र 000 रुपए शास्ति शुल्क तथा दुगुना परीक्षा शुल्क सहित 6200 रुपए से आवेदन करने पर तिथि 19 सितम्बर से 30 नवम्बर तक रहेगी।
  • परीक्षा एवं मूल्यांकन समिति की संयुक्त बैठक के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन पत्र की स्थिति अनुसार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ऑफ लाईन आवेदन पत्र 10 हजार रुपए विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगुना परीक्षा शुल्क सहित 11200 रुपए से आवेदन करने पर तिथि एक से 10 दिसम्बर तक रहेगी।
  • बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र 15 हजार रुपए विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगुना परीक्षा शुल्क सहित 16 हजार 200 रुपए से आवेदन करने पर 11 दिसम्बर से 10 जनवरी 2025 तक रहेगी। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा।

बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी एवं सीनियर सैकण्डरी की वर्ष 2024 में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारम्भ हुई थी। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 29 फरवरी एवं सेकेंडरी व समकक्ष की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से प्रारम्भ हुई। इसमें करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!