DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारतीय सेना के हवलदार गौरव चौहान ने एलोर्डा कप में कांस्य पदक जीता ! पढे ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारतीय सेना के हवलदार गौरव चौहान ने एलोर्डा कप में कांस्य पदक जीता

Jaipur, Sunday 19 May 2024

डॉट ऑन टार्गेट गनर्स के हवलदार गौरव चौहान ने 12 से 19 मई2024 तक कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित प्रतिष्ठित तीसरे संस्करण एलोर्डा कप में 92 किलोग्राम पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी में कौशल और दृढ़ता के उल्लेखनीय प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल किया है।

हवलदार चौहान का अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में प्रदर्शन असाधारण रहा हैउनके इस प्रदर्शन की हर तरफ़ प्रशंसा की गई तथा  देश का नाम भी रोशन हुआ। उनकी  यह उपलब्धि  अथक मेहनत और भारतीय सैनिक की अदम्य भावना का प्रमाण है।

सप्त शक्ति कमान हवलदार चौहान को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है। मुक्केबाजी के खेल के प्रति उनके समर्पण और उनके प्रशिक्षण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने वैश्विक मंच पर उन्होंने इस जीत को हासिल किया। 

यह जीत न केवल हवलदार चौहान के लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर हैबल्कि भारतीय सेना और पूरे देश के लिए भी गर्व का क्षण है। यह मिशन ओलंपिक पहल के तहत खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। भारतीय सेना के दृष्टिकोण के तहत सप्तशक्ति कमान की मिशन ओलंपिक पहल का उद्देश्य खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और अपने एथलीटों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम सेभारतीय सेना खेल प्रतिभाओं को निखारती है और अपने कर्मियों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैताकि वे प्रशिक्षण तथा तैयारी के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें।

जब हवलदार चौहान घर लौटते हैंतो वे अपने साथ एक कृतज्ञ राष्ट्र का गौरव और सम्मान लेकर आते हैं। भारतीय सेना उनके समर्पण की  प्रशंसा करती है और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनकी निरंतर सफलता की आशा करती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!