मासूम बच्ची के जोधपुर में चली लाठियां:माता-पिता में अनबन, पिता के पास रहती है बेटी, शादी में दोनों के परिवार भिड़े
जोधपुर
जोधपुर में शुक्रवार को एक शादी में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर लाठियां चली। माहौल इतना बिगड़ गया कि शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। घटना जोधपुर के कुड़ी भगतासी थाने के हनुमान नगर की है। जहां एक दो साल की मासूम के लिए उसके पिता और मां का परिवार आपस में भीड़ गया। इस घटना में दो लोगों को चोट भी आई। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को झालामंड़ क्षेत्र के हनुमान नगर में प्रजापत परिवार का शादी समारोह चल रहा था। इस समारोह में जवसंतसिंह पेट्रोल पंप निवासी दिनेश प्रजापत अपनी 2 साल की बेटी व परिवार के साथ आया था। वहीं जसवंत की पत्नी सुमन प्रजापत अपने परिवार के साथ इस शादी में आई थी। जवसंत व सुमन के बीच अनबन होने से यह दोनों अलग रहते है और इनकी 2 साल की बेटी जसवंत के पास रहती है।
बच्ची को अपने साथ ले जाने पर हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि शादी में सुमन ने अपनी 2 साल की बेटी को देख अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी। इस पर जवसंत व सुमन के परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दुसरे पर लाठियाें व पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में सुमन की मां मूमल व मामा पप्पूराम को चोट आई है। दोनों ही पक्षों की और से क्रॉस केस दर्ज करवाया गया है।
Add Comment