DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

IPS रवि सिन्‍हा R&AW के नए चीफ होंगे, सामंत कुमार गोयल को और एक्‍सटेंशन नहीं ! देखे आदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

REPORT BY SAHIL PATHAN

IPS रवि सिन्‍हा R&AW के नए चीफ होंगे, सामंत कुमार गोयल को और एक्‍सटेंशन नहीं

Ravi Sinha
छत्‍तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्‍हा नए R&AW चीफ होंगे।

IPS Ravi Sinha News: छत्‍तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्‍हा R&AW के अगले सचिव होंगे। वह निवर्तमान रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। गोयल 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।

नई दिल्‍ली: IPS रवि सिन्‍हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया प्रमुख बनाया गया है। सिन्‍हा 1988 छत्तीसगढ़ बैच के आईपीएस हैं। केंद्र सरकार ने सोमवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा की। सिन्‍हा की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। वह सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। गोयल को सरकार ने कई बार एक्सटेंशन दिया था। गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है।

IPS रवि सिन्‍हा अभी कैबिनेट सचिवालय में प्रिंसिपल स्‍टाफ ऑफिसर (PSO) हैं। यह पोस्‍ट स्‍पेशल सेक्रेटरी रैंक का है। उनकी अगली पोस्टिंग R&AW में सेक्रेटरी के पद पर होगी।

ips RAVI sinha

नए R&AW चीफ की अपॉइंटमेंट का नोटिफिकेशन
क्‍या है रिसर्च एंड एनालिसिस विंग?
R&AW पर विदेशी इंटेलिजेंस जुटाने का जिम्‍मा है। अगर किसी देश के घटनाक्रम का भारत पर असर हो सकता है, तो R&AW उसपर नजर रखती है। राष्‍ट्रहितों के लिए खुफिया ऑपरेशंस को भी R&AW अंजाम देती है। इंदिरा गांधी सरकार में R&AW अस्तित्‍व में आई। रामेश्‍वर नाथ काव इसके इसके पहले प्रमुख थे। R&AW की रिपोर्टिंग सीधे प्रधानमंत्री को होती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!