DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

IPS रवि सिन्हा RAW चीफ बने:30 जून को चार्ज लेंगे, दो साल रहेगा कार्यकाल; अभी केबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेकेटरी हैं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

IPS रवि सिन्हा RAW चीफ बने:30 जून को चार्ज लेंगे, दो साल रहेगा कार्यकाल; अभी केबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेकेटरी हैं

रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की। रवि ने साल 1988 में UPSC की परीक्षा पास की थी। - Dainik Bhaskar

रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की। रवि ने साल 1988 में UPSC की परीक्षा पास की थी।

छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा को भारत की खुफिया एजेंसी RAW का नया चीफ नियुक्त किया गया है। मौजूदा RAW चीफ सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद रवि कार्यभार संभालेंगे।

1988 बैच के IPS अधिकारी रवि सिन्हा दो साल तक इस पद पर रहेंगे। अभी वह कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेकेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

बिहार से ताल्लुक रखते हैं IPS रवि
रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की। रवि ने साल 1988 में UPSC की परीक्षा पास की। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश कैडर मिला।

साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों को काटकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। तब सिन्हा तकनीकी रूप से छत्तीसगढ़ काडर में चले गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक IPS रवि सिन्‍हा को ‘ऑपरेशन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है। वो स्‍पाई तौर पर काम करने के लिए जाने जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्यों में सेवाएं दे चुके रवि
सिन्हा को भारत के पड़ोसी देशों के मामले में विशेषज्ञ माना जाता है। वह जम्मू-कश्मीर में भी सेवाएं दे चुके हैं और उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी तैनात रह चुके हैं।

रवि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी दूरी बनाकर रखते हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंटरनेट पर रवि सिन्हा की तस्वीर ढूंढना भी मुश्किल है।

मौजूदा रॉ चीफ के नाम ये उपलब्धियां
अगर मौजूदा रॉ चीफ सामंत गोयल की बात करें तो वे पंजाब कैडर के IPS हैं। जून 2019 में सामंत गोयल को रॉ चीफ नियुक्त किया गया था। उन्होंने अनिल धस्माना की जगह ली थी।

इस पद पर रहते हुए सामंत गोयल ने कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। उनके कार्यकाल में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान में बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!