NATIONAL NEWS

Jaipur: एसीबी ट्रैप हुए राजस्व अधिकारी को ईओ के पद पर लगाने का मामला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ट्रैप हुए राजस्व अधिकारी को फील्ड पोस्टिंग देने पर हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब, स्वायत्त शासन सचिव, निदेशक स्वायत्त शासन सहित अन्य से किया जवाब तलब, हाईकोर्ट में जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने दिए आदेश, पिलानी नगर पालिका के पार्षद राजकुमार की याचिका पर मांगा जवाब, दायर याचिका में अदालत को बताया गया है, ‘RO भरत कुमार हरितवाल को पूर्व में झुंझुनूं के मंडावा में ईओ लगाया था, मार्च 2018 में हरितवाल को एसीबी ने 40 हजार रुपए के साथ ट्रैप किया था, अप्रैल 2018 में सरकार ने निलंबित कर दिया, लेकिन सरकार ने अक्टूबर 2010, जनवरी 2012 के परिपत्र के आधार पर किया बहाल, 12 अगस्त 2021 के बहाली आदेश में कहा गया कि उसे फील्ड पोस्टिंग ना दी जाए , फिर भी सात फरवरी को स्वायत्त शासन विभाग ने लगा दिया फील्ड जाए, में, भरत कुमार को पिलानी नगर पालिका में ईओ के पद पर लगा दिया, याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट हनुमान प्रसाद चौधरी ने की पैरवी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!