
आमेर में गाइड और प्री वेडिंग शूट फोटोग्राफर्स में कहासुनी, पुरातत्व विभाग से प्री वेडिंग शूट के लिए फोटोग्राफर कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट पर करते हैं कब्जा, 2 घंटे तक इस पॉइंट पर नहीं आने देते फिर पर्यटकों को, ऐसे में देश-विदेश के पर्यटक रह जाते हैं कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को देखने से महरूम, आज सुबह भी एक प्री वेडिंग शूट फोटोग्राफर 1 पॉइंट पर जमाया कब्जा, टूरिस्ट गाइड्स के मना करने पर आपस में हुई जोरदार तकरार, बावजूद इसके आमेर महल प्रबंधन बना रहा मूक दर्शक क्या ऐसे ही दागदार होती रहेगी हमारी विश्व विरासत ? या पुरातत्व निदेशक डॉ महेंद्र सिंह खडगावत करेंगे कार्रवाई ?
Add Comment