NATIONAL NEWS

Jaipur: रीट को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पीसी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कहा- ‘सभी का प्रयास है परीक्षा हो शांति से, NGO और अनेक धार्मिक संगठनों से भी हमारी अपील है, बच्चों के रहने खाने और अन्य आवश्यक इंतजामों को आगे आएं, राजस्थान की सबसे बड़ी एग्जाम है, जिसे पारदर्शिता से करवाया जाएगा, नोडल एजेंसी अच्छे तरीके से एग्जाम करवाएगी, नेट बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया है, वहां के कलेक्टर, SP ही इस दिशा में निर्णय करेंगे, संडे है तो लोगों को परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा, टोल के लिए भी बच्चों को इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, बसों को टोल फ्री की भी सौगात दी गई है सरकार द्वारा, प्राइवेट बस को भी परीक्षा के 10 दिन के अंदर पेमेंट दे दिया जाएगा, 31 हजार पदों की परीक्षा है तो हमारे लिए खुशी की बात है, मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी सरकार को, सकारात्मक रूप से एग्जाम को सफल बनाना पड़ेगा, 1 नौकरी के लिए 2 पेपर नहीं दिए जा सकेंगे, पूरी सरकार सफल बनाने में जुटी है परीक्षा को, 1267539 पहली पारी में, 1267983 दूसरी पारी में परीक्षार्थी, 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा-‘4 हजार से ज्यादा सेंटर बनाये गए हैं, जहां शिकायतें है वहां CCTV कैमरा होंगे, तमाम प्रश्नपत्रों को उठाने से लेकर वितरण की होगी वीडियोग्राफी, कोई भी सरकारी अधिकारी कर्मचारी अवांछित गतिविधियों में शामिल होगा उसे किया जाएगा बर्खास्त करने, प्राइवेट संस्थानों में ऐसा होने पर मान्यता हमेशा के लिए वापस ली जाएगी, राजस्थान में पूरे देश में पहली बार ये निर्णय लिए गए हैं, पुलिस की आवश्यकता के लिए भी है इंतज़ाम, मास्क मेज के ऊपर मिलेगा, जो मास्क लेकर जाएगा उसका मास्क बाहर ले लिया जाएगा, कोई अधिकारी कितना बड़ा हो, जहां पेपर है वहां मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा, कलेक्टर, SP भी सेंटर के निरीक्षण के दौरन मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!