BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

7 दिनों 700 करोड़ पार हुई ‘कल्कि’:फर्स्ट वीक हिंदी में कमाए 153 करोड़, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

7 दिनों 700 करोड़ पार हुई ‘कल्कि’:फर्स्ट वीक हिंदी में कमाए 153 करोड़, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 191.5 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। वीकेंड तक चार दिनों में इसने कुल 555 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने फर्स्ट वीक में 393.4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।

पहले दिन इस फिल्म ने देश में 95 करोड़ कमाए थे। वहीं सातवें दिन यानी बुधवार को इसने देशभर में सभी भाषाओं को मिलाकर 23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

7 दिनों में हिंदी भाषा में कमाए 153 करोड़
हिंदी वर्जन की बात करें तो ‘कल्कि’ ने 7 दिनों में 153.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अब यह ‘फाइटर’, ‘शैतान’ और ‘क्रू’ के बाद इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। वहीं ओवरऑल यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्में

  • फाइटर- 337.20 करोड़
  • शैतान- 211.06 करोड़
  • क्रू- 157.08 करोड़
  • कल्कि- 153.15 करोड़
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया- 133.64 करोड़
कल्कि में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में मां बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण के किरदार की रक्षा करते नजर आते हैं।

कल्कि में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में मां बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण के किरदार की रक्षा करते नजर आते हैं।

इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्में (वर्ल्डवाइड)

  • कल्कि – 700 करोड़
  • हनु मान- 350 करोड़
  • फाइटर- 337.2 करोड़
  • मंजुम्मेल बॉयज- 242.3 करोड़
  • शैतान- 211.06 करोड़

अमिताभ के बिहाइंड द सीन फोटो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने शेयर की हैं, जिसमें वो अमिताभ को अश्वत्थाामा के गेटअप में तैयार करती नजर आ रही हैं।

फिल्म के सेट से बिग बी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हैं।

फिल्म के सेट से बिग बी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हैं।

बहुत दर्दनाक होती है यह प्रोसेस: अमिताभ
फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर अपने मेकअप प्रोसेस के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा था- ‘फर्स्ट ट्रायल के दौरान मुझ पर प्रोस्थेटिक्स ट्राय किए गए और मैंने कहा- हे भगवान फिर एक प्रोस्थेटिक फिल्म। पहले ही दो फिल्मों में इस प्रोसेस से गुजर चुका था। यह बहुत ही दर्दनाक होता है। इसे करवाने में 3 घंटे और उतारने में एक घंटा और लगता था।’

फिल्म के लिए अमिताभ ने 81 की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन किया है।

फिल्म के लिए अमिताभ ने 81 की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन किया है।

600 करोड़ है इस फिल्म का बजट
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, ब्रह्मानंदम और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!