कंगना बोलीं- मुझसे मिलने वाले स्थानीय आधार कार्ड लेकर आएं:मिलने का कारण भी लिखकर लाएं; कांग्रेस बोली- हमारे दरवाजे सबके लिए खुले
मंडी में जन संवाद कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना रनोट।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने कहा है कि उनसे मिलने वाले मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड लेकर आएं। मिलने आने वाले लोगों को अपने आने का मकसद कागज पर लिखकर लाना होगा।
कंगना ने गुरुवार (11 जुलाई) को मंडी के पंचायत भवन में आयोजित जनता से संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा- हमारे प्रदेश में पूरे देश से बहुत सारे पर्यटक आते हैं, इसलिए मिलने आने वाले लोगों के पास मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना जरूरी है।
लोगों की समस्या या शिकायत या मिलने का कारण भी कागज पर लिखकर ही लाएं, ताकि उन्हें समस्या के समाधान में दिक्कत न हो। हिमाचल के उत्तरी क्षेत्र के लोग अगर उनसे मिलना चाहते हैं तो वे उनके मनाली वाले घर आ सकते हैं, जबकि मंडी के लोग ऑफिस आकर मिल सकते हैं।
कंगना के इस बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। हिमाचल के PWD मंत्री और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह कहा- एक जनप्रतिनिधि के लिए यह उचित नहीं है कि वह सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से ही मिले और उन्हें आधार कार्ड लेकर मिलने बुलाए। हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। अगर कोई जनप्रतिनिधि से मिलने जाता है तो उसके पास एक जायज कारण जरूरी होता है।
कंगना से जुड़े पिछले दो विवादों के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें…
6 जून: CISF कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मारा, कहा- इन्होंने मेरी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही थी
थप्पड़ मारने के बाद कंगना रनोट को एयरपोर्ट से ले जाया गया था।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 6 जून को CISF की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। तभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई और उसने थप्पड़ मार दिया।
महिला कॉन्स्टेबल का उसी वक्त एक वीडियो सामने आया जिसमें वो कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’
Add Comment