BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

John Cena: अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने पहुंचे जॉन सीना, रेसलर की धांसू एंट्री का Video वायरल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

John Cena: अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने पहुंचे जॉन सीना, रेसलर की धांसू एंट्री का Video वायरल

Anant Radhika Wedding: प्रोफेशनल रेसलर और एक्टर जॉन सीना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। WWE चैंपियन ने मुंबई में धांसू अंदाज में एंट्री ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस को रेसलर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

wrestler & actor JohnCena arrives at Mumbai's Jio World Convention Centre for Anant Ambani

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी शादी
बिजनेसमैन अनंत अंबानी आज मुंबई में अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे। इस शादी में हॉलीवुड के कई बड़े नामों को आमंत्रित किया गया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली इस शादी में हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार नजर आएंगे।

john cena

हॉलीवुड से ये दिग्गज होंगे शामिल
दरअसल, जस्टिन बीबर द्वारा अनंत और राधिका के संगीत समारोह में प्रस्तुति देने के कुछ ही दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों की लिस्ट सामने आई है। हॉलीवुड़ से शामिल होने वाली इन बड़ी हस्तियों में जॉन सीना के अलावा किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन का नाम भी लिस्ट में है।

इस शादी में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन और जॉन सीना के साथ माइक टायसन और जीन-क्लाउड वैन डैम जैसे अन्य अंतर्राष्ट्रीय सितारे भी शामिल होंगे। कैलम डाउन हिटमेकर रेमा को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं निक जोनास भी मुंबई पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थीं।

जानें कब कौन-सा कार्यक्रम होगा?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में 12 जुलाई से शुरू हो रही हैं। इस शादी में ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक है। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा। 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा। ये सभी समारोह जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!