GENERAL NEWS

करणी माता मंदिर की दीवार ढही:मैन गेट के पास दीवार के नीचे का हिस्सा गिरा, प्रशासन ने मरम्मत कराई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

करणी माता मंदिर की दीवार ढही:मैन गेट के पास दीवार के नीचे का हिस्सा गिरा, प्रशासन ने मरम्मत कराई

बीकानेर

बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर की दीवार रविवार रात ढह गई। दो दिन से यहां तेज बारिश के बाद दीवार के नीचे का हिस्सा गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मंदिर ट्रस्ट ने हाथों हाथ इसकी मरम्मत भी करा दी है।

भक्तों ने देखी थी ढही दीवार

करणी माता मंदिर के दायी तरफ बनी दीवार काफी ऊंची है। इसी का द्वार के पास ही बना एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। नीचे का हिस्सा गिरा, जबकि ऊपर का हिस्सा सुरक्षित है। लगातार हो रही बारिश के बीच बिना आधार के खड़े ऊपर के हिस्से को बचाने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने हाथों हाथ नीचे वापस दीवार बनाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा के अन्य उपाय भी किए गए हैं। जिस समय दीवार ढही, उस समय वहां कोई नहीं था। ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आमतौर पर भी इस हिस्से में कोई रहता नहीं है।

मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने सबसे पहले ढही हुई दीवार को देखा था। जिसकी सूचना के बाद ट्रस्ट के सदस्य मौके पर पहुंचे। हाथों हाथ दीवार फिर से बनाने वाले कारीगर को बुलाया गया। काम शुरू हो चुका है। सुरक्षा के लिए दीवार के आसपास भी किसी को नहीं जाने दिया जा रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!