NATIONAL NEWS

केजरीवाल बोले- कल 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाऊंगा:AAP के सांसद, विधायक और सभी नेता भी जाएंगे, PM को जिसे जेल में डालना हो डाल दें

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केजरीवाल बोले- कल 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाऊंगा:AAP के सांसद, विधायक और सभी नेता भी जाएंगे, PM को जिसे जेल में डालना हो डाल दें

नई दिल्ली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को  2 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो जारी किया। - Dainik Bhaskar

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 2 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो जारी किया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भाजपा जेल-जेल का खेल नहीं खेलें। कल मैं दोपहर 12 बजे अपने बड़े नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर जा रहा हूं। आपको जिस-जिस को जेल में डालना है, डाल दीजिए।

केजरीवाल ने अपनी बात 2 मिनट 33 सेकेंड के वीडियो में रखी। उन्होंने अपने पीए बिभव कुमार का जिक्र तो किया, लेकिन पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर एक भी शब्द नहीं बोले। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें क्रश नहीं कर सकती। आम आदमी पार्टी एक विचार है। आप जितने नेताओं को जेल में डालेंगे, उतना हम बढ़ेंगे।’

बिभव स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में गिरफ्तार, अग्रिम जमानत भी नहीं मिली
आप सासंद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मामले में केजरीवाल के PA बिभव को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया।

स्वाति मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को वे मुख्यमंत्री से मिलने CM हाउस गई थीं। वहां उनके PA बिभव कुमार ने उनके सीने और पेट पर लात मारी, उनका सिर टेबल पर पटक दिया था।

दिल्ली पुलिस ने बिभव को शनिवार दोपहर 12.30 बजे सीएम आवास से गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस ने बिभव को शनिवार दोपहर 12.30 बजे सीएम आवास से गिरफ्तार किया।

केजरीवाल की पूरी स्पीच, कहा- ‘आम आदमी पार्टी क्रश नहीं होने वाली’

  • केजरीवाल ने कहा, ‘किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं ये (भाजपा) लोग। हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं। उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया, आज मेरे PA (बिभव कुमार) को जेल में डाल दिया। अब कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे। राघव चड्ढा अभी-अभी लंदन से लौटे हैं। कह रहे हैं कि थोड़े दिन में सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे। आतिशी को भी जेल में डालेंगे।’
  • ‘मैं सोच रहा था कि ये लोग हम सबको जेल में क्यों डालेंगे। हमारा कसूर क्या है। हमारा कसूर ये है कि हमने गरीब बच्चों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध किया है। सरकारी स्कूल शानदार बनाए हैं। ये नहीं बना सके। इसलिए ये लोग दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर ये है कि दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पताल बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छे इलाज का इंतजाम किया, ये नहीं कर पा रहे। इसलिए ये मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के अस्पतालों को रोकना चाहते हैं।’
  • ‘हमारा कसूर ये है कि पहले दिल्ली में 10-10 घंटे बिजली का पावर कट लगता था, हमने 24 घंटे बिजली दी। ये उस बिजली को रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्लीवालों की बिजली फ्री कर दी। ये दिल्लीवालों की फ्री बिजली रोकना चाहते हैं, क्योंकि ये इनके बस की बात नहीं है।’
  • ‘मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं कि आप ये जेल-जेल का खेल खेल रहे हो, कभी एक को जेल में डालते हो, कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हो, कभी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालते हो, कभी संजय सिंह को। कल (रविवार) मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं सांसदों, विधायकों के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं। जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, डाल दो। एक साथ जेल में डाल दीजिए।
  • ‘आपको लगता है कि आप आम आदमी के नेताओं को जेल में डालकर आप हमारी पार्टी को क्रश कर देंगे, ऐसे आम आदमी पार्टी क्रश नहीं होने वाली। आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश के अंदर लोगों के दिल में है। आप जितना आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालेंगे, उससे 100 गुना नेता ये देश पैदा करेगा। कल 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं। जिसको आपको जेल में डालना है, डाल दीजिए।’
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!