बीकानेर। समस्त किराडू समाज का स्नेह मिलन और 10 वी, 12 वी, स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा सत्र 2023-24 में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह दिनांक 14. 07.2024 को स्थानीय किराडू बगेची में रखा गया है।
समारोह में किराडू समाज के समस्त सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे । कार्यक्रम में भगवान शिव का अभिषेक , भालचंद्र गणेश और इक्कीसया गणेश जी का पूजन स्वामी श्री धरानंद जी, स्वामी सर्वेश्वरlनंद जी और शिवबlड़ी के महंत स्वामी विमर्शlनंद जी के सानिध्य में संपन्न होगा । आयोजन समिति के संयोजक मानकलाल ने बताया कि पूजन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा और सम्मान समारोह शाम 5 बजे और प्रसाद शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। बैठक में पंडित राजेन्द्र किराडू , सुशील किराडू अशोक किराडू , विमल किराडू वीरेंद्र किराडू श्री लाल किराडू किशन कुमार ममु भा,भाई जी दुर्गा दत आदि उपस्थित रहै।
Add Comment