-:अपेक्षा ग्रुप के डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव ने लोगों से अलग-अलग नामों से एग्रीमेंट किए थे. डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव ने लोगों से बाकायदा 500 रुपए के नोटरीफाइड स्टैंप पेपर पर लोगों से लिखित में एग्रीमेन्ट लिखा कि ‘मुझे अपने व्यापार में पैसों की जरूरत है, जिसके लिए मुझे पैसों की आवश्यकता है, जिसके बदले में 3 प्रतिशत के दर से ब्याज दिया जाएगा’. :-
Kota: राजस्थान के कोटा संभाग में 200 करोड़ की ठगी करने वाली चिटफट कंपनी अपेक्षा ग्रुप के कारनामों की पोल खोल गई है. कंपनी ने लिखित एग्रीमेंट के नाम पर लोगों को झांसा दिया और हाड़ौती संभाग में 3 से 4हजार लोगों को अपना शिकार बनाया और 200 करोड़ की उगाही कर कंपनी रातों रात उड़न-छू हो गई. वहीं, अब एग्रीमेंट की कॉपियां लेकर पीड़ित ग्राहक थानों के चक्कर लगा रहें हैं. अपेक्षा ग्रुप के डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव ने लोगों से अलग-अलग नामों से एग्रीमेंट किए थे. डायरेक्टर मुरली मनोहर नामदेव ने लोगों से बाकायदा 500 रुपए के नोटरीफाइड स्टैंप पेपर पर लोगों से लिखित में एग्रीमेन्ट लिखा कि ‘मुझे अपने व्यापार में पैसों की जरूरत है, जिसके लिए मुझे पैसों की आवश्यकता है, जिसके बदले में 3 प्रतिशत के दर से ब्याज दिया जाएगा’. कुछ इस तरह के एग्रीमेंट कभी मुरली मनोहर नामदेव, कभी CMD अपेक्षा ग्रुप तो कभी अपेक्षा राइज ग्रुप के नाम से किए गए और किसी से दो लाख तो किसी से 5 लाख रुपये हड़प लिए गए. इतना ही नहीं लोगों को अपने माया जाल में फंसाने ले लिए अपेक्षा ग्रुप के सीएमडी मुरली मनोहर नामदेव ने लोगों को भूखंड़ो की फाइलें भी बनाकर दी, जिन्हें लेकर अब लोग दर-दर भटक रहे हैं. वहीं, इस ठग कंपनी अपेक्षा ग्रुप के 38 डायरेक्टर में से महज 2 डाइरेक्टर्स संजय और हरिओम सुमन गिरफ्तार हुए हैं. बाकी 36 डायरेक्टर के पीछे संभाग के चार जिलों की पुलिस लगी हुई है. जानकारी के अनुसार, कंपनी के लगभग 3 से 4 हजार ग्राहक है, जिनसे लगभग 200 करोड़ रुपए की ठगी हुई है. फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस आरोपी डाइरेक्टर्स की तलाश में जुटी हुई है. जांच मे सामने आया है कि कंपनी का मास्टरमाइंड मुरली मनोहर नामदेव बारां का निवासी है, जिसने इस पूरे खेल को अंजाम दिया है.
Add Comment