MP में CM को लेकर काउंटडाउन:प्रह्लाद पटेल ने कहा- दिग्विजय की उम्र ज्यादा, EVM की जगह गरीब कल्याण पर चर्चा करें

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वे नरसिंहपुर से विधायक चुने गए हैं।
मध्यप्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? पार्टी में इसी को लेकर विचार मंथन का दौर जारी है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं।
संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है। मंगलवार 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सांसदों के साथ बैठक करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में नई सरकार के गठन और CM चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है।
नरसिंहपुर से विधायक चुने गए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी है। जो लोग आलोचना में विश्वास करते हैं, नकारात्मक राजनीति करते हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं कि आपकी गरीब कल्याण की बातें आश्वासन थीं और मोदी की गरीब कल्याण की बातें गारंटी हैं। मैं विरोधियों से कहूंगा कि इस पर चर्चा करें।’
3 राज्यों के चुनाव भाजपा ने जीते हैं। एक बार फिर दिग्विजय ने EVM पर सवाल उठाए हैं? इस पर प्रह्लाद पटेल ने कहा, मैं यही कहना चाहूंगा कि उम्र ज्यादा है तो पढ़ना-लिखना बंद कर दिया। उनको बताना पड़ेगा कि गरीब के पास शौचालय, पानी, गैस, प्रधानमंत्री आवास पहुंचा है। EVM की जगह वे गरीब कल्याण पर चर्चा करें।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
CM के बेटे ने शेयर की ग्रुप फोटो, लिखा- टीम शिवराज…

यह फोटो CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। लिखा, ‘मिलिए, टीम शिवराज से। वैसे तो भाजपा की जीत के कई कारण हैं, लेकिन ये वो योद्धा हैं, जिन्होंने पर्दे के पीछे की लड़ाई लड़ी।’
CM शिवराज का परिवार के साथ होटल में डिनर
चुनाव से फ्री होने के बाद CM शिवराज सिंह परिवार के साथ भोपाल के MP नगर स्थित एक होटल पर पहुंचे। सोमवार रात उन्होंने पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ डिनर किया। लंबे समय से चुनावी व्यस्तता के बाद CM शिवराज सिंह रिलैक्स मूड में नजर आए।

CM शिवराज ने सोमवार रात को भोपाल के एक होटल में परिवार के साथ डिनर किया।
अब तक CM फेस पर किसने-क्या कहा…
सोमवार का सियासी घटनाक्रम…
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने CM हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। बेटे नकुलनाथ भी साथ रहे। CM हाउस में दिन भर आना-जाना लगा रहा।
- हार के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कहा, ‘जनादेश को सिर-माथे पर लेना चाहिए। मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा है। मैं ज्यादा देर शांत रहने वाला जीव नहीं।’
- शाजापुर में पथराव को लेकर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अरुण भीमावत ने कहा, ‘मेरे कार्यकर्ता पर हाथ उठाया है। कानून ऐसी सजा देगा कि नानी-दादी याद आ जाएगी।’
- मुख्य सचिव वीरा राणा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हुई है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ‘चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है। यह रहस्यात्मक मामला है।’

कमलनाथ और नकुलनाथ सोमवार को CM हाउस पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी।
ये खबर भी पढ़ें
MP में भाजपा के 27, कांग्रेस के 60 विधायक हारे:कांग्रेस का वोट शेयर 0.49% घटा लेकिन 48 सीटें गंवाई; मंत्री नरोत्तम-कमल की हार ने चौंकाया

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज की है। भाजपा का वोट शेयर 7.53% बढ़ा। 230 सीटों में से पार्टी को 163 सीटें मिली हैं। ये 2018 से 54 ज्यादा हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 0.49% घटा और पार्टी 114 से नीचे आकर 66 सीट पर सिमट गई। सपा, बसपा, AAP और निर्दलियों का खाता तक नहीं खुला। मात्र एक सीट भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जीती है।
Add Comment