रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन रक्षा प्रयोगशाला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस ११ मई २०२४ को बड़े ही जोश और उमंग के साथ मनाया गया
इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मूल विषय “स्कूल से नवाचार- युवा मानस को अभिनव परिवर्तन के लिए प्रदीप्त करना” को ध्यान में रखते हुए जोधपुर स्कूल के कक्षा ८-९ वी (ग्रुप-अ) एवं कक्षा ११-१२ वी (ग्रुप-ब) के लिए क्रमशः “द इवोल्यूशन ऑफ़ कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी” व “राइज ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस- इम्पैक्ट एंड चैलेंजेज” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI इस प्रतियोगिता में जोधपुर के ४२ विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गयाI रक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी के बच्चों हेतू विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालो को पुरस्कृत किया गया I
कार्यक्रम का आयोजन प्रयोगशाला के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंच के बैनर तहत डॉ प्रदीप नारायण, वैज्ञानिक- एफ कि अध्यक्षता एवं संचालन डॉ योजना जानू, वैज्ञानिक-ई द्वारा किया गया I कार्यक्रम के उदघाटन संबोधन में श्री आर वी हरा प्रसाद, उत्कृष्ट वैज्ञानिक व निदेशक रक्षा प्रयोगशाला ने वैज्ञानिको को उनके कम्फर्ट जोन से बाहर आकर चुनौतीपूर्ण तकनिकी शोध करने पर बल दिया I मुख्य अतिथि, श्री पी राघवेन्द्र राव, पूर्व सह निदेशक, चेस, हैदराबाद, ने “माइक्रोवेव इंजीनियरिंग एप्लीकेशन इन डिफेन्स सेक्टर” विषय पर आमंत्रित वार्ता प्रस्तुत की I राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस २०२४ का व्याख्यान रक्षा प्रयोगशाला के वैज्ञानिक श्री महावीर प्रसाद द्वारा “ड्रोन बेस्ड गामा रेडिएशन एरियल सर्विलांस सिस्टम” पर दिया गया एवं डी आर डी ओ मुख्यालय द्वारा प्रदत मेडल और साइटेशन से सम्मानित किया गया I
Add Comment