BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

NDA गठबंधन:मोदी को NDA का नेता चुना गया, बैठक में 15 पार्टियों के 21 लीडर शामिल; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NDA गठबंधन:मोदी को NDA का नेता चुना गया, बैठक में 15 पार्टियों के 21 लीडर शामिल; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की

नई दिल्ली

बुधवार को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई। - Dainik Bhaskar

बुधवार को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई।

लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में बुधवार को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई। एक घंटे चली बैठक में मोदी को NDA का नेता चुना गया।

बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, NDA के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे के बीच सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति के पास जाएंगे।

राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा को भंग कर दिया।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।

गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

NDA की बैठक में 16 पार्टियों के नेता शामिल हुए।

NDA की बैठक में 16 पार्टियों के नेता शामिल हुए।

पीएम मोदी बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले।

पीएम मोदी बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी और खबरें पढ़ें…

अपडेट्स

07:20 PM5 जून 2024

NDA के साथियों ने मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी, टीडीपी ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा

सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।

07:10 PM5 जून 2024

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, बैठक अच्छी रही

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘बैठक अच्छी रही| हम NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़े तभी आज मीटिंग में शामिल हुए। आप लोगों को क्यों शक है। अगर हम गठबंधन का हिस्सा नहीं होते तो साथ मिलकर चुनाव कैसे लड़ते। हम साथ रहे, 3 पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

06:35 PM5 जून 2024

NDA की बैठक में 15 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए

  • नरेंद्र मोदी, पीएम
  • जे.पी.नड्डा,भाजपा अध्यक्ष
  • राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री
  • अमित शाह, गृहमंत्री
  • चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी
  • श्नीतीश कुमार, जदयू
  • एकनाथ शिंदे, SHS
  • .एच.डी. कुमारस्वामी, JD(S)
  • चिराग पासवान, LGP (RV)
  • जीतन राम मांझी, HAM
  • पवन कल्याण, JSP
  • सुनील तटकरे, राकांपा
  • अनुप्रिया पटेल, AD(S)
  • जयन्त चौधरी, रालोद
  • प्रफुल्ल पटेल, NCP
  • प्रमोद बोरो, UPPAL
  • अतुल बोरा, AGP
  • इंद्रा हैंग सुब्बा, SKM
  • सुदेश महतो, AJSU
  • राजीव रंजन सिंह, जदयू
  • संजय झा, जदयू

06:28 PM5 जून 2024

एनडीए की बैठक में प्रस्ताव पारित, मोदी को दल का नेता चुना गया

06:01 PM5 जून 2024

शिव सेना ने मोदी को अपना समर्थन पत्र सौंपा

05:59 PM5 जून 2024

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!