BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहता:सवाल- JDU-TDP को साथ लाएंगे क्या; जवाब- गठबंधन की बैठक में तय होगा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहता:सवाल- JDU-TDP को साथ लाएंगे क्या; जवाब- गठबंधन की बैठक में तय होगा

नई दिल्ली

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान संविधान की कॉपी दिखाई। - Dainik Bhaskar

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान संविधान की कॉपी दिखाई।

लोकसभा की 543 सीटों पर जारी गिनती के बीच मंगलवार शाम 5.35 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बहन प्रियंका के साथ वे मुस्कुराते हुए पार्टी ऑफिस पहुंचे। उनके साथ मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश भी थे।

राहुल ने मीडिया से 7 मिनट बात की। उन्होंने लोकसभा के रिजल्ट और रुझान को लेकर कहा- देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। मैं सच बताऊं तो मेरे माइंड में था कि जब हमारा अकाउंट सीज किया गया। दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया। तब मेरे जेहन में था कि जनता संविधान बचाने के लिए लड़ेगी।

भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी। गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई।

राहुल ने उत्तर प्रदेश में मिले रिजल्ट के लिए बहन प्रियंका की भी तारीफ की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- मैं बहुत खुश हूं। मैं यूपी के लोगों से कहना चाहती हूं कि उन्होंने बहुत विवेक दिखाया है। मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका ने विक्ट्री साइन दिखाई।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका ने विक्ट्री साइन दिखाई।

राहुल से मीडिया के 4 सवाल और उनके जवाब…

1. सवाल: विपक्ष में रहेंगे या सरकार बनाएंगे?
राहुल: हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। 5 जून को गठबंधन की बैठक में इस पर फैसला लेंगे।

2. सवाल: जेडीयू और टीडीपी को गठबंधन में लाने की तैयारी है क्या?
राहुल: कल, 5 जून को हम इंडिया गठबंधन के पार्टनर के साथ मीटिंग करेंगे, उसमें आगे का फैसला लेंगे। उनसे बात किए बिना फैसला नहीं लेंगे।

3. सवाल: वायनाड और रायबरेली दोनों जगह से जीते हैं, कौन सी सीट रखेंगे?
राहुल: दोनों सीटों से जीता हूं। रायबरेली और वायनाड के लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। कौन सी सीट पर रहूंगा, इस पर पूछूंगा फिर डिसाइड करूंगा।

4. सवाल: बीजेपी कह रही है कि आप हार के डर से अमेठी से नहीं लड़े, अपने पीए को लड़ाया
राहुल: 
भाजपा लोगों की रिस्पेक्ट नहीं करती। किशोरी लाल शर्मा (अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद) 40 साल से अमेठी में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। उनका अमेठी के साथ रिश्ता है। किशोरी लाल वहां से बहुत कनेक्टेड हैं। मैंने उन्हें बधाई देना चाहता हूं। उनके बारे में पीए या स्टेनो कहना गलत है।

यूपी की जनता से मैं कहना चाहता हूं आप से ज्यादा पॉलिटिकल विजडम किसी के पास नहीं। आपने कमाल करके दिखा दिया। यूपी ने संविधान की रक्षा की है। यूपी के बारे में एक और बात है। वहां मेरी बहन प्रियंका ने भी काम किया है। जो यहां पीछे बैठी हैं।

खड़गे से सवाल: आपने सरकार बनाने के लिए क्या प्लानिंग की है?
खड़गे: अभी राहुल ने स्पष्ट किया है, जब तक हम अपने अलाइंस पार्टनर से बात नहीं करेंगे, तब तक कुछ नहीं कह सकते। जो नए पार्टनर हमसे जुड़ने वाले हैं उनसे बात करेंगे। अभी सब यहीं बता दूंगा तो मोदी जी अलर्ट हो जाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!