अब गंगरार डीएसपी का हुआ ट्रांसफर:पहले थानाधिकारी को किया था लाइन हाजिर, चर्चा का विषय बना
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ में गंगरार थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद अब गंगरार डीएसपी का ट्रांसफर हो गया। पुलिस मुख्यालय जयपुर से यह आदेश जारी हुआ है, जिसमें प्रशासनिक कारण का हवाला दिया गया। वहीं, कही ना कही पुलिस पर राजनीति भारी पड़ती हुई दिखाई दी। डीएसपी का ट्रांसफर भी चित्तौड़गढ़ में चर्चा का विषय बना रहा।
सत्ताधारी पक्ष का बना दबाव
चित्तौड़गढ़ में 6 जून को गंगरार थाना क्षेत्र में किंग्स वाटर पार्क में तोड़फोड़ हुई थी। तोड़फोड़ करने के लिए गांव से लगभग 100 लोग वाटर पार्क पहुंचे थे। इतना ही नहीं, जेसीबी से पूरे वाटर पार्क को तोड़ दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को भी पकड़ भी लिया था, जिसमें पूर्व प्रधान देवीलाल जाट और पूर्व सरपंच संजय वैष्णव भी शामिल थे। उसके बाद से ही पुलिस पर दबाव आना शुरू हो गया था। सत्ताधारी पक्ष लगातार इस मामले में सही कार्रवाई होने का विरोध जता रही है।
थानाधिकारी के बाद डीएसपी का ट्रांसफर चर्चा का विषय
गंगरार डीएसपी रविन्द्र प्रताप सिंह और थानाधिकारी मोतीराम सारण को यह कार्रवाई करना भारी पड़ गया। पहले थानाधिकारी को 10 जून को लाइन हाजिर किया गया। उसके बाद अब डीएसपी का अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया। दोनों ही मामलों में प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया। इतना ही नहीं, अब किंग्स वाटर पार्क के मामले में पुलिस ने भी चुप्पी साध ली है। इसमें कई गिरफ्तारियां भी बाकी थी, जिसकी संभावना कम है। खासकर तोड़फोड़ करने वाले पक्ष से गिरफ्तारी होना पुलिस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगी। फिलहाल डीएसपी का ट्रांसफर भी चित्तौड़गढ़ में चर्चा का विषय है।
Add Comment