अब धूप में नहीं करना होगा रेलवे क्रासिंग खुलने का इंतजार, राहगीरों के लिए लगेंगे टेंट
बीकानेर
47 डिग्री तापमान में 15 मिनट से 30 मिनट तक धूप में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन पास होने का इंतजार करना कितना मुश्किल होता है वो इस शहर के लोग ही समझ सकते हैं। प्रशासन से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर छांव के लिए टेंट लगाने की अपील की थी। शुक्रवार को संभागीय आयुक्त ने नगर निगम को टेंट लगाने के आदेश दिए।
लू और तपिश को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने नगर निगम को आदेश दिए कि टेंट जल्द लगाया जाय। शनिवार को जब लोग इस रास्ते से गुजरें तो उन्हें धूप में खड़े नहीं होना पड़े। संभागीय आयुक्त के आदेश के तुरंत बाद नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार आसींजा दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर गए।
मौका मुआयन किया। नाप कराई कि जब रेलवे क्रासिंग जब बंद होती है तो दोनों क्रॉसिंग पर दोनों ओर कहां तक वाहनों की कतार लगती है। इसके साथ ही म्यूजियम सर्किल के पास जहां लोग वाहनों का लंबे समय तक इंतजार करते हैं वहां भी टेंट लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि सांखला फाटक पर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर करीब 50-50 फीट और कोटगेट पर क्रॉसिंग से कोटगेट और दूसरी ओर फड़बाजार चौराहे तक टेंट लगाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त ने टेंट लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार रात में ही टेंट लगाने का काम शुरू हाे जाएगा। उम्मीद है शनिवार को जो लोग क्रॉसिंग पर खड़े होंगे और उन्हें छांव मिलेगी तो आमजन से अपील और उस पर प्रशासन के सकारात्मक रवैये को सराहेंगे।
पेयजल का इंतजाम भी किया जाएगा
संभागीय आयुक्त ने कलेक्टर नम्रता वृष्णि की मौजूदगी में उन जगहों पर पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए भी कहा गया जहां लोगों का ज्यादा ठहराव होता है। पक्षियों के लिए जगह-जगह पाळसिये रखने और नियमित उसमें पानी बदलने के लिए कहा गया। आवारा पशुओं के लिए खेळियां रखने को कहा गया ताकि वे अपनी प्यास बुझा सकें। लोगों से भी अपील की कि इंसानों, और पशु-पक्षियों के लिए अपने घरों के आसपास पानी का इंतजाम करें।
Add Comment