DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

PAK खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख ने की इस आतंकी संगठन से मुलाकात, मीडिया रिपोर्ट में खुलासा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*PAK खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख ने की इस आतंकी संगठन से मुलाकात, मीडिया रिपोर्ट में खुलासा*

ISI के पूर्व निदेशक ने काबूल का दौरा किया और TTP आतंकवादी समूह के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. हालांकि, दोनों ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

*REPORT BY SAHIL PATHAN*

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के नेतृत्व में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने काबुल का दौरा किया और कथित तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकवादी समूह के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

*नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि*
रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि दोनों ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह अफगानिस्तान में तालिबान शासन की ओर से पाकिस्तान और TTP के बीच किसी तरह के सौदे के लिए नए सिरे से जोर देने का हिस्सा था.

*TTP से बातचीत के लिए पहुंचे काबुल*
एक ट्वीट में अफगान पत्रकार बिल सरवरी के हवाले से कहा कि पेशावर आर्मी कोर कमांड के मौजूदा प्रमुख फैज हमीद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ TTP के साथ बातचीत के लिए काबुल पहुंचे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि अल-जजीरा के पत्रकार सुदाफ चौधरी ने भी जनरल फैज को काबुल के एक निजी होटल की लॉबी में देखा.

*आतंकवादी हमलों में वृद्धि*
ISI के प्रमुख के रूप में जनरल फैज ने अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच एक सौदे की मध्यस्थता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. काबुल में उनकी कथित उपस्थिति अफगान तालिबान के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों के चलते है. प्रतिबंधित TTP के साथ बातचीत हाल के महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की पृष्ठभूमि में हुई है.

*120 से अधिक पाकिस्तानी अधिकारियों की मौत*
पाकिस्तान की उम्मीदों के विपरीत, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अकेले, अधिकारियों सहित 120 से अधिक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर हमले TTP द्वारा किए गए.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!