DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

Pakistan: अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 6 संदिग्ध आतंकवादी को किया ढेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के एक अभियान में 6 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए, इनमें दो शीर्ष आतंकवादी कमांडर शामिल हैं.
पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया एवं जनसंपर्क इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने एक बयान में कहा कि अर्द्धसैन्य बलूचिस्तान फ्रंटियर कोर को खारान जिले के समीप एक ठिकाने में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद शुक्रवार को अभियान चलाया गया. बयान में कहा गया है कि जैसे ही फ्रंटियर कोर के सैन्य इलाके में घुसे और उन्होंने इलाके की घेराबंदी की तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी और उन्होंने अपने ठिकाने से भागने की कोशिश की.
हथियारों और गोला बारुद का जखीरा बरामद:
बयान में कहा गया है कि भीषण मुठभेड़ के बाद कमांडर गुल मीर उर्फ पुलेन और कलीमुल्ला बोलानी समेत छह आतंकवादी मारे गए. इलाके से हथियारों और गोला बारुद का भारी जखीरा भी बरामद किया गया है. इस महीने की शुरुआत में केच जिले के बुलेदा इलाके में सशस्त्र हमलावरों ने फ्रंटियर कोर के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 2 सैनिकों की मौत हो गयी थी और एक अन्य घायल हो गए था. वहीं 5 सितंबर को एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा-मास्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गयी थी और 21 अन्य घायल हो गए थे. बाद में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!