BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

राजस्थान में एकसाथ होंगे पंचायत चुनाव; खेती-किसान: 1 लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन मिलेंगे,शहरी विकास: बुनियादी सुविधाएं होंगी विकसित,कर्मचारी : फैमिली पेंशन अब बढ़ी हुई दरों पर मिलेगी,पुलिस : 5500 नए पदों का सृजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में एकसाथ होंगे पंचायत चुनाव; खेती-किसान: 1 लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन मिलेंगे,शहरी विकास: बुनियादी सुविधाएं होंगी विकसित,कर्मचारी : फैमिली पेंशन अब बढ़ी हुई दरों पर मिलेगी,पुलिस : 5500 नए पदों का सृजन

जयपुर

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश कर रही हैं। भाषण की शुरुआत से पहले विपक्ष ने टोका-टाकी की तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि चुप हो जाओ, नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाएगी।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब राजस्थान में पंचायत चुनाव एक साथ ही होंगे। उन्होंने 15 लाख महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की भी घोषणा की। वहीं, रोडवेज में नई भर्तियों के साथ हेल्थ और पुलिस विभाग में 9 हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन किया गया है। मेरिट में आने वाले स्कूली स्टूडेंट्स को अब फ्री टैबलेट और इंटरनेट भी दिया जाएगा। वहीं, सरकार अब काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाएगी।

इससे पहले वित्त मंत्री ने भाषण की शुरुआत में कहा कि पिछली सरकार में हुई पेपर लीक की घटना को हमारी सरकार ने रोका और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा गिरफ्तारी की है। आगे भी ऐसे काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे 10 संकल्प हैं। इन्हीं को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

लाइव अपडेट्स

खेती-किसान: 1 लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन मिलेंगे

  • राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा। सभी जिलों में पानी बचाने और सिंचाई के लिए 50 करोड़ खर्च होंगे।
  • ईआरसीपी से जुड़ी घोषणाओं के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष का आरोप था कि जो घोषणाएं कांग्रेस सरकार ने की थी, उन्हें ही रिपीट किया है।
  • नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा। 5 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।
  • 31 मार्च 2024 तक लंबित बिजली कनेक्शन की पेंडिंग को समाप्त करने के लिए एक लाख 45 हजार कनेक्शन देने की घोषणा की गई।

2 मिनट पहले

शहरी विकास: बुनियादी सुविधाएं होंगी विकसित

  • ट्रैफिक सिस्टम को मैकेनाइज करने के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • 1300 करोड रुपए की लागत से कमजोर लोगों के लिए मकान और बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगे।
  • प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे।
  • पहले पेज में नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में टॉयलेट कॉम्पलेक्स बनाए जाएंगे।
  • जयपुर मेट्रो का विस्तार करने के लिए जयपुर मेट्रो को केंद्र के साथ जॉइंट वेंचर में बदला जाएगा।

13 मिनट पहले

कर्मचारी : फैमिली पेंशन अब बढ़ी हुई दरों पर मिलेगी

  • संविदा कर्मचारियों को अब दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई से इंक्रीमेंट दिया जाएगा।
  • आरजीएचएस में अब सरकारी कर्मचारी माता-पिता या सास-ससुर का भी इलाज करवा सकेंगे।
  • कर्मचारियों की सर्विस में रहते मौत होने पर अब 10 साल तक बढ़ी हुई दरों पर फैमिली पेंशन दी जाएगी, 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी।
  • सरकारी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा।
  • पेंशनर्स अब 50 हजार तक इलाज करा सकेंगे।

14 मिनट पहले

पुलिस : 5500 नए पदों का सृजन

  • पुलिस में 5500 नए पद सृजित करने की घोषणा।
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा के साथ 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 1500 अतिरिक्त ट्रैफिक वॉलंटियर लगाए जाएंगे।
  • पुलिस को 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन दिए जाएंगे।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!