PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में बढ़ी आतंकवादी गतिविधियां, CISF की बस पर हमला; दो एनकाउंटर में 6 आतंकी किए ढेर
REPORT BY SAHIL PATHAN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले घाटी में आतंकी गतिविधियां खासी तेज होती दिखाई दे रही है, एक तरफ जहां आज जम्मू में एक बस पर हमला किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बारामूला और सुजवां में हुए एनकाउंटर भी हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू के चड्ढा कैंप के पास आज सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया गया. CISF के जवानों ने आतंकियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दहशतगर्द वहां से फरार हो गए. CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंका, जिसमें एएसआई एस पी पाटिल की मौत हो गयी और बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए.
सुरक्षाबलों ने भी करारा पलटवार किया. सीआरएसएफ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है.
दो एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मार गिराए
घाटी में सेना इन दिनों आतंक के खिलाफ जबरदस्त अभियान में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग इलाकों में दो एनकाउंटर हुए जिसमें 6 आतंकी मारे जा चुके हैं. हालांकि इस ऑपरेशन में एक भारतीय जवान भी शहीद हुआ और चार जवान घायल बताए जा रहे हैं. सुंजवां में मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांबा जिले में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर दो दिन पहले से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ ने इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया. मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे सिंह ने THE INTERNAL NEWS से कहा, हमें सूचना मिली थी कि आतंकवादी (प्रधानमंत्री के दौरे की पूर्व संध्या पर) कुछ करने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी की गयी और इस दौरान तलाश दल पर गोलियां चलायी गयी, जिसमें एक जवान की मौत हो गयी और चार अन्य को चोटें आई हैं.
एक एनकाउंटर बारामूला में कल शाम से ही जारी है, जिसमें चार आतंकियों को मार गिराया है, वहीं एक एनकाउंटर आज सुबह 5 बजे सुजवां इलाके में शुरू हुआ है. यहां भी 2 आतंकी को ढेर कर दिया गया है लेकिन यहां एक जवान शहीद हो गया है जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं. सेना के एक अधिकारी ने THE INTERNAL NEWS से बातचीत में बताया कि हमें कल रात इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर घेरेबंदी को बढ़ाया गया था.
Add Comment