GENERAL NEWS

पुलिस की कार्रवाई:पंजाब तक डोडा-पोस्त ले जाने का गलियारा बना बीकानेर, 2.5 साल में 50 हजार किलो किए जब्त

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस की कार्रवाई:पंजाब तक डोडा-पोस्त ले जाने का गलियारा बना बीकानेर, 2.5 साल में 50 हजार किलो किए जब्त

बीकानेर

बीकानेर रेंज के चारों जिलों में सबसे ज्यादा डोडा-पोस्त की तस्करी होती है। पंजाब तक यह नशा पहुंचाने के लिए तस्करों ने बीकानेर रेंज को बाईपास बना रखा है। पुलिस ने ढाई साल में ही में 50 हजार किलो डोडा पोस्त पकड़ा है।

पंजाब में डोडा-पोस्त के नशे का चलन है। सस्ता नशा होने के कारण वहां के श्रमिक वर्ग और खेतों में काम करने वाले लोग डोडा-पोस्त का नशा करते हैं। इसे देखते हुए तस्कर सक्रिय हैं और बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त पंजाब पहुंचाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के नीमच, राजस्थान में चित्तौड़, भीलवाड़ा, बूंदी इलाकों में डोडा-पोस्त पैदावार होती है। तस्कर इन इलाकों से डोडा-पोस्त पंजाब भेज रहे हैं और इसके लिए बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और बीकानेर जिलों को बाईपास बना रखा है। रेंज में तस्करी का 70 प्रतिशत डोडा-पोस्त पंजाब पहुंचता है। बीकानेर रेंज में सबसे ज्यादा डोडा-पोस्त की तस्करी हो रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने रेंज स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा और पिछले ढाई साल में करीब 50 हजार किलो डोडा पोस्त पकड़ा है। डोडा-पोस्त के अलावा 260 किलो अफीम, 350 किलो गांजा, 2 किलो एमडी, 5 किलो स्मैक और 14560 अफीम के पौधे भी जब्त किए हैं। ढाई साल में एनडीपीएस के 2916 मुकदमे दर्ज किए गए और 4587 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बीकानेर रेंज के जिलों में अब एमडी और स्मैक का नशा घर करने लगा है। खासकर युवा और स्टूडेंट तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।

ढाई साल में नशे के तस्करों के खिलाफ हुई कार्रवाई

वर्ष, 2022 में

एनडीपीएस के 921 मुकदमे दर्ज हुए और 1655 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 18,800 किलो डोडा-पोस्त, 120 किलो गांजा, 77 किलो अफीम, 2060 किलो अफीम के पौधे, 25 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक, 5.16 लाख नशीली टेबलेट, 132 ग्राम चरस, 945 शीशी सिरप, 150 ग्राम एमडीएमए बरामद किया।

वर्ष, 2023 में

एनडीपीएस के 1210 मुकदमे कर 1948 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 18658 किलो डोडा-पोस्त, 149 किलो गांजा, 76 किलो अफीम, 12000 अफीम के पौधे, 49 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक, 251519 नशीली टेबलेट, सिरप 104 शीशी, एमडीएमए 475 ग्राम जब्त किया

वर्ष, 2024 मई तक

एनडीपीएस के 785 मुकदमे दर्ज हुए और 984 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 8695 किलो डोडा-पोस्त, 102 किलो अफीम, 465 अफीम के पौधे, 78 किलो गांजा, 958 ग्राम एमडी, 945 ग्राम स्मैक, 16 किलो हेरोइन, 21 ग्राम चरस, 46748 नशीली टेबलेट पकड़ी।

सबसे ज्यादा डोडा-पोस्त बीकानेर में पकड़ा

ढाई साल में सबसे ज्यादा डोडा-पोस्त बीकानेर में पकड़ा गया। बीकानेर पुलिस ने 22515 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। जिले के बज्जू और पांचू इलाके इस नशा तस्करी के हब माने जाते हैं। श्रीगंगानगर में 8000 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ जहां साधुवाली और पतली इलाके इसके गढ़ हैं। हनुमानगढ़ में 9200 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ जहां संगरिया इलाके में सबसे ज्यादा तस्करी होती है। अनूपगढ़ में भी 16 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!