NATIONAL NEWS

पुलिस की कार्रवाई:हिंदू नेता उपदेश राणा को मारने की साजिश में बीकानेर के युवक का नाम, गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस की कार्रवाई:हिंदू नेता उपदेश राणा को मारने की साजिश में बीकानेर के युवक का नाम, गिरफ्तार

बीकानेर

आरोपी अशोक - Dainik Bhaskar

हिन्दू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या करने की साजिश में बीकानेर के एक युवक का नाम सामने आया है। गुजरात के सूरत जिले की पुलिस बीकानेर आई और युवक को पकड़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है।

गुजरात के मौलवी मो. सुहैल उर्फ अबु वकर ने हिन्दू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने की साजिश रची और एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। गुजरात के सूरत में पुलिस थाने में इसका मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में बीकानेर के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार का नाम सामने आया है। साजिशकर्ता मौलवी ने अशोक से राणा की हत्या करने के संबंध में अशोक से बातचीत की थी। उसकी मोबाइल पर चैटिंग भी हुई।

सूरत पुलिस ने पिछले दिनों साजिशकर्ता मौलवी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया और उसका मोबाइल खंगाला तो बीकानेर के अशोक से बातचीत और चैटिंग का पता चला। उसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच की पुलिस बीकानेर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अशोक को हिरासत में लिया है। गुजरात पुलिस उसे अपने साथ ले जाएगी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अशोक की मौलवी से बातचीत हुई है। चैटिंग भी है, लेकिन अब तक उसका आपराधिक रोल सामने नहीं आया है।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि उसने मौलवी को काम करने से मना कर दिया था। इसके बावजूद छानबीन कर रहे हैं। गुजरात पुलिस उसे गवाह बना सकती है। अशोक बीकानेर में कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट चलाता है। गौरतलब है कि सूरत पुलिस की स्पेशल ब्रांच हिन्दूवादी नेता की हत्या की साजिश के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में सकरा इलाके के चक अब्दुल्लाह गांव से शहनाज उर्फ अली को गिरफ्तार किया था जो पाक आतंकी संगठन से जुड़ा है।

पाकिस्तानी लड़कियों के संपर्क में था, धर्म परिवर्तन भी किया
अशोक सुथार पाकिस्तानी लड़कियों के संपर्क में था। इन लड़कियों से लगातार बातचीत भी करता था। पहले जॉब के संबंध में बात की और फिर धर्म के बारे में चर्चाएं होने लगीं। इस दौरान लड़कियों ने माइंड वॉश किया और दिल्ली जाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया। दिल्ली में धर्म परिवर्तन कराने वाले मोबाइल नंबर भी दिए।

अशोक दिल्ली पहुंच गया और उसने वहां एक मस्जिद में धर्म परिवर्तन कर उसने अपना नाम अबु बकर रख लिया। इस दौरान वह हिन्दूवादी नेता उपदेश राणा को धमकी देने वाले गुजरात के मौलवी के संपर्क में आया और उससे बातचीत हुई। बाद में वह वापस बीकानेर आ गया। धर्म परिवर्तन के बारे में उसने अपने घरवालों को भी नहीं बताया।

एसपी ने कहा- एजेंसियां संयुक्त रूप से कर रही पूछताछ
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अशोक सुथार को हिरासत में लेकर जेआईसी किया गया है। पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां उससे संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है। मोबाइल को जांच के लिए जयपुर एफएसएल को भेजेंगे। उसके मोबाइल से कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं जिनकी छानबीन की जाएगी। अगर कोई अफेंस बना तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!